कुछ रिश्तों का वहीं खत्म हो जाना बेहतर होता है जहां हम उसे छोड़ आएं हैं..
शायद, इसलिए हम उन रिश्तों को बचाने की कोशिश करना बंद कर देते हैं...-
पिता कभी नहीं कहते
मेरे पास पैसे नहीं हैं
माँ ने कभी नहीं कहा
मेरी तबियत खराब है
मैंने कभी नहीं कहा
आज खाने में नमक कम है
शायद सच ना बोलने से
दुनिया थोड़ी सुंदर बनी रहती है
- निरंजन कुमार-
तुम्हें जानकर मैंने जाना...
किसी को न जान पाना कितना खूबसूरत होता है🌸
-
बिखरा रहना भी एक प्रकार का आनंद है... कुछ चीज़ें इसलिए सुंदर हैं... कि वे समेटी नहीं जा सकतीं... जैसे नदियाँ... जैसे आकाश..
- पायल
-
कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए
यहाँ दरख़्तों के साए में धूप लगती है
चलें यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए
न हो क़मीज़ तो पाँव से पेट ढक लेंगे
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए
ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए
वो मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए
जिएँ तो अपने बग़ैचा में गुलमुहर के तले
मरें तो ग़ैर की गलियों में गुलमुहर के लिए
- दुष्यंत कुमार-
अपनी तसल्ली के लिए तुम कहते रहो मेरी बुराइयां जमाने से, जो मिले फुर्सत तो खुद को ही सच बता देना
-
मारे हुए लोगों के बारे में कहते हैं अच्छी बातें
याद की जाती है उनकी अच्छी यादें
थे वो लोग बहुत अच्छे, जो जीते जी मार चुके हैं
जिनकी नजरों में नहीं है हया और शर्म
जिन्हें अपने फायदे के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता..
जो डरते नहीं किसी भी हद से नीचे जाने में
उन्होंने कभी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाई
वो इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं-