Pritika Jain   (Atika)
548 Followers · 74 Following

Joined 10 July 2017


Joined 10 July 2017
12 HOURS AGO

हाथों में हाथ थामे चल दिए हम,
हिस्से में चाहे आए खुशियां या गम।
तेरी मुस्कान से रोशन है ये डगर,
हर मोड़ पर तू बना मेरा हमसफ़र।
चलते रहें यूँ ही, थमे ना ये सफर,
तू साथ है तो क्या है डर।
हर लम्हा तुझमें ही सिमट जाए,
तेरे संग ये जीवन यूंही बीत जाए।

-


1 MAY AT 19:16

मजदूरी से मीटिंग तक"

ईंटों के बोझ से झुकी कमरें,
और लैपटॉप के बोझ में झुकी नजरें।
पसीना दोनों का बहता है हर दिन,
फर्क बस इतना — एक खुला, एक एसी बंद।

सूरज संग जो उठे हैं खेतों में,
और जो जागते हैं मेल्स के जाल में।
मकसद एक ही — रोटी की दौड़,
चाहे हो हेलमेट, या हो टाई की जोड़।

छाले हाथों में, या आँखों के नीचे,
थकावट दोनों की होती है सच्ची और सच्चे।
किसी की मेहनत दिखती है धूप में,
किसी की छिपी होती है फाइलों के रूप में।

तो आज सलाम उन सभी को,
जो मेहनत से सींचते हैं कल को।
चाहे मजदूर हों या कॉर्पोरेट के सिपाही,
यही है बस इनकी कहानी ।।

-


30 APR AT 11:42

अक्षय पुण्य की तिथि पावन,
जैन परंपरा की ये तिथि बसे सबके मन।
तीर्थंकर ऋषभदेव ने इस दिन,
किया इच्छु रस का ग्रहण

तरह माह का कठिन उपवास,
बिना आहार किए आत्म विकास।
राजा श्रेयांश ने दिया गन्ने का रस,
तब हुआ अक्षय पुण्य का यश।

तभी से यह दिन हुआ खास,
दान, तप और साधना का प्रकाश।
सादा जीवन, सात्विक आहार,
अहिंसा का हो सच्चा सत्कार।

जैन श्रद्धा का प्रतीक महान,
अक्षय तृतीया, पुण्य का पहचान।
करें हम भी संकल्प यही,
सत्य, अहिंसा का मार्ग न छूटे कभी।

-


28 APR AT 22:45

What once was is your past,
Don't hold it till your last.
Let it slip, let it go,
New dreams are yet to glow.
Wounds may stay, scars may show,
But ahead lies a brighter flow.

-


27 APR AT 23:06

Time is that teacher,
Who tests your soul, your heart.
And every lesson becomes an art.
Through every tear and every smile,
Time teaches you to walk the mile.
With every moment, it shows the way,
To learn from yesterday, live today.
So trust the journey, face the storm,
As time always takes new form.

-


26 APR AT 21:56

You're a moon flower,
Pouring love shower.
In the darkest night,
You're my gentle light.
Soft as a dream's sigh,
Blooming under the sky.
Petals of light unfold,
Stories of warmth untold,
The sky wears gentle grace,
As love rains from silent embrace.
In the arms of the dark sky's power,
You rise, you shine
A moonflower.

-


25 APR AT 21:42

यादों की अलमारी में,
तस्वीरें ढेर सारी।
लम्हे गुज़र गए,
करके दिल को भारी।
कुछ हँसी के पल,
कुछ आंसुओं में भीगा कल।
न है वो लम्हे, न है लोग,
चले गए दे कर;
दिल को एक नया रोग।

-


24 APR AT 21:55

मोहब्बत में
मुझ को किनारा
मिला है,
जिसकी न थी
उम्मीद मुझे वो मिला है।
न शिकवा,
न ज़िंदगी से गिला है,
तू और मैं के बीच
मुझे "हम" मिला है।

-


22 APR AT 23:19

निकले थे घर से वादियों में सुकून पाने को,
कौन जानता था तरसेंगे घर लौट आने को।
थी आँखों में चमक, दिलों में उमंग,
किसे खबर थी, क्या होना हैं किसके संग।

ना बैर, ना कोई जुर्म था,
फिर भी निशाने पर हर एक मुसाफ़िर था।
अब खामोश हैं वो रास्ते और वो दर,
मृत लौटे है शव जिनके घर।

वादियां वहीं है, पर सुकून कही नहीं
बस डर है सीने में, बाकी कुछ नहीं।।

-


21 APR AT 21:10

The moon makes me believe in
the beauty of being incomplete
how something broken can still glow,
and silence can still feel sweet.

How not every story needs an end,
not every void has to be filled
some things are meant to stay undone,
and still leave the heart thrilled.

-


Fetching Pritika Jain Quotes