उसके सिर्फ आंसू पोछना नहीं,
उसकी मुस्कुराहट की वजह बन सको........
तो इश्क करना!
-
उस रब ने शायद,
इस जन्म में...... हमारा साथ होना तय कर चुका था!
खुश हूं.........
कि, उसने मुझे चुना आपके हमसफर के रूप में,
पर दुख इस बात का है........
कि, काश उन्होंने उस शख्स को चुना होता,
जो आपके दिल में, आज भी धड़कती है..........
-
ठहर जाइए जरा.....
सुकून की तलाश में निकले थे,
ज़रूरतों के जाल में कैसे उलझ गए !-
आपसे जो सुकून मिलता है,
सच कहूं तो......
जीने की एक नई वजह मिल जाता है !-
Imagine getting to know answers,
To all your questions......
To all your thoughts........
To all your problems........
-
It's strange how two souls can fight for each other, only to fight with each other.
-
In every TRUTH you speak,
I find a broken piece of myself........-
क्यों देश के हर कोने में,
मुझे खुदको छिपाने की सलाह मिलती है?
क्यों शहर के हर गली में,
कोई नज़रों से बलात्कार करता दिखता है ?
क्यों अपने घर में भी,
मुझे समाज की जंजीरों में कैद किया जाता है ?-