प्रभान्शु शर्मा   (प्रभान्शु शर्मा)
85 Followers · 263 Following

Watch my channel for recipe 😊
Joined 24 May 2018


Watch my channel for recipe 😊
Joined 24 May 2018

सुनो,
तुमको मैं पाने कि पूरी कोशिश करूंगा,
तुमको किस्मत के भरोसे नही छोड़ सकता।।

-



बिछड़ गये तो ये दिल उम्र भर लगेगा नही,
लगेगा, लगने लगा है, मगर कही लगेगा नहीं ।।

-



किस किस को बताऊ हाल मेरा,
सुबह उठते हीं आ जाती है ख्याल तेरा।।

-



वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई...

-



पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को…

-



अपनी मुस्कराहट को ऐसे ना जाया करो,
मुस्कुराहटे हीं बया करती है जज़्बात तेरे ।।

-



सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल,
ज़िंदगानी फिर कहा.....
ज़िंदगानी अगर रह भी गयी,
नौजवानी फिर कहा।☺️।

-



जूते फटे पहनके,
आकाश पर चढ़े थे ।
सपने हमारे हरदम,
औकात से बड़े थे।।

-



हमनें बात की तो बातें हो जाती है,
नही तो बातों के इंतेज़ार में रात हो जाती है।।
— % &

-



विद्या है तो ज्ञान है,
ज्ञान है तो शील,
शील देता शालीनता,
जिससे मन होवे पवित्र।— % &

-


Fetching प्रभान्शु शर्मा Quotes