LYRICS OF YAARON DOSTI IN HINDI SUNG BY KK: यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो हो राजदार बेगरज तेरा हो यार कोई तो हो राजदार यारों मोहब्बत ही तो बंदगी है ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो दिलबर हो यार जिसको तुझसे हो प्यार कोई तो दिलबर हो यार तेरी हर एक बुराई पे डांटे वो दोस्त ग़म की हो धुप तो साया बने तेरा वो दोस्त नाचे भी वो तेरी ख़ुशी में अरे यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो हो राजदार बेगरज तेरा हो यार कोई तो हो राजदार तन मन कर तुझपे फ़िदा महबूब वो पलकों पे जो रखे तुझे महबूब वो जिसकी वफ़ा तेरे लिए हो अरे यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो दिलबर हो यार जिसको तुझसे हो प्यार कोई तो दिलबर हो यार
-
6 AUG 2017 AT 23:04