जब मैं पुछू कभी तुमसे-
"चाय पियोगे" ?
तो नही पूछता मैं तुमसे बस दूध, चीनी और चायपत्ती
को उबाल कर बनी हुई एक कप चाय के लिये।
मैं पूछता हूं, क्या तुम बाटना चाहोगे कुछ चीनी सी मीठी यादें,
कुछ चायपत्ती सी कड़वी दुःख भरी बातें।
मैं पूछता हूं, क्या तुम बाटना चाहोगे अपने कुछ अनुभव,
कुछ आशाए, कुछ नई उम्मीदें।
एक उस प्याली चाय के साथ मैं बाटना चाहता हु
अपनी ज़िन्दगी के वो पल तुमसे जो अब तक अनकही है
अबतक दांस्ता जो अनसुनी है, वो तमाम किस्से जो सुना
नही पाया अपनो को कभी,
उस एक प्याली चाय के साथ अपने उन टूटे ख्वाबो
को फिर एक बार जी लेने की ललक से,
गर्म चाय से निकलती उस धुएं के साथ कुछ पल को
ही सही अपनी सारी फिक्र उड़ाने की बेताबी से।
इस दो कप प्याली के साथ हम दो अजनबी शायद वो
बातें कर पाये, जो अब तक मेरे अपनो के बीच ना हो सकी है
बतावो तुम बाटना चाहोगे मेरे साथ कुछ चीनी सी मीठी यादें,
कुछ चायपत्ती सी कड़वी दुःख भरी बातें ।
बोलों, "चाय पियोगे"??-
One day you'll get more love
than the love you are trying to
give everyone else.
Don't lose hope.
Love is the strongest thing
one ever defeated and will ever defeat.-
All of this hurt,
Lack of inspiration,
death of art
was is just for tonight,
or was it going to be
forever dark...!-
Dear online-friends,
Even though we've never met,
I cherish the bond we've cultivated
by sending memes back & forth and
written so many relatable quotes via YQ.
I truly appreciate you for making
my bitter life a little better.
Thanks!
-
Sometimes to be happy,
You don't need to hang out,
or watching your favourite movie,
or listen to your favourite song on repeat,
Sometimes, the best things in life like smiles and laughters come over small things, like intresting conversation with a stranger on coffee and song's playlist.-
Happiness
L
O Doubt's
V Fights P
E H A T E
Stress I
N
R E G R E T S
-
कभी हँसी, कभी दर्द तो कभी आंखों में आंसू रखती है,
ये फ़कत ज़िन्दगी हमें कुछ इस कदर बेक़ाबू रखती है!!-
माँ तेरे वाला लाड़ सच्ची मिलया ना जग ते,
देख तेरे लाडले ने लिया पूरा जग नू घुमते !!
-
The one in which you could talk
every day without any fake smile.
Or may be only connect a
couple times in a week.
Regardless of frequency,
you would both still feel
the same respect,
loyalty & appreciation
for each other.-