Friendship is not all about partying together, gossiping together or learning together
It's all about understanding, respecting, trusting, encouraging... each other.
No amount of miscommunication, distance, difference can break true friendship.-
क्या कभी मिलेगी सुकून भरी जिंदगी
आजाद दिन और बेफिक्र शामें
सच्चे लोग और प्यारी महफिले
होंठो पर मुस्कान और दिल मे खुशी
-
अगर थक जाओ तो थोड़ा ठहर कर चलना
अगर गिर जाओ तो खुद से ही उठ जाना
हो राहों मे काँटे अगर तो रास्ता साफ कर लेना
कहीं भटक जाओ रास्ता तो सही राह खोज लेना
मिल जाएगी मंजिल एक दिन
बस तुम जिंदगी के सफर मे चलते रहना-
Time has taught me that in the play of life we are the main character of it and will have to be responsible for it .
Every other person plays a specific character for a specific time duration in this play and one day their role will come to an end .
Rather than to be sad about it and expecting them to overplay their role , let's cherish their role learn from them and enjoy their company.
-
इस अजनबी दुनियाँ में,
मैं अपना गम बयाँ करूँ तो किससे करूँ
यहाँ तो सभी परेशान है
मैं अपने किस्से सुनाऊँ तो किसको सुनाऊँ
यहाँ किसी को फुरसत कहाँ है
मैं अपने जज्बात आखिर किसको बताऊँ
यहाँ एहसासों की कदर किसको हैं
ये दुनिया अजनबी ही है, अपना तो बस ईश्वर है 🙏-
जिंदगी फिल्हाल बस इतनी है ...
कुछ रिश्ते है जिन्हे आखरी वक़्त तक निभाना है
कुछ सपने है जिन्हे पूरा करना है
कुछ रूठे है जिन्हे मनाना है
कुछ शौक है जो पूरे करने है
कुछ खामियाँ है जिन्हे खूबियों मे बदलना है
जिंदगी फिल्हाल बस इतनी है...
-
Maturity or madness?
When people hurt you and you start understanding their perspective rather being bad to them
When people ignore you and you start thinking that may be you are not good enough for them
When people leave you without any reason and you think that I must have done something wrong to them
When people don't understand your feeling and you start to believe that your words were not appropriate to express your true self
When people hide truth and you assume that may be I was not able to gain their trust-
जमाना कब modern हो गया पता ही नही चला
कब दादी नानी की कहानियों की जगह pubg और kartoons ने ले ली पता ही नही चला
कब मास्टर जी की छड़ी child abuse की वजह बन गयी पता ही नही चला
कब माँ बाप के सामने इज्जत से झुका हुआ सिर अहंकार मे ऊपर उठ गया पता ही नही चला
कब चिठ्ठियों के सब्र से बनने वाले रिश्ते blue tick देर से आने पर टूटने लगे पता ही नही चला
कब शरारतो से भरे भाई बहनो के रिश्ते नीम से कड़वे हो गए पता ही नही चला
कब भक्ति भावना से भरी हुई तीर्थ यात्रा picnic spot बन गयी पता ही नही चला-
दिल की हर बात को गलत करार कर देता है
शायद ये दिमाग कुछ ज्यादा ही समझदार हो गया है-