Moving from one to another,
Desperate eyes searching for something,
In everything and everyone,
Unsettled, uncertain, restless,
A craving heart, never at home.
Dragged when i couldn't walk,
Dropped all that didn't have your smell,
Keeping quiet through it all,
Years alone in this shell,
Waiting only for you.
Now that I have finally come to you,
I will put the guard down.
Now that you are here with me,
I'll close my eyes and sleep for tonight.-
.
.
I want to tell you stories but I dont know the words.
.
.
.
घाट पे बैठे, पानी मैं झाक झाककर देख रहे जो तुम,
वो चेहरा मेरा नही, प्रतिबिम्ब तुम्हारा है।
जो कभी सच मे मुलाकात हमसे करनी हो,
इस पानी की गहराई मे डूब के आना होगा जनाब,
इस गहराई के अन्धेरे मे अपनी एक सुन्दर दुनिया सजाई है हमने।
-
I am not who I think I am.
I am who I am.
And I don't know who I am,
Because I was too busy thinking who I am.-
एक बीज भाव का,
सिमटा कहीं, कुचला हुआ।
बरसो बाद, कोई सावन आया,
दो बूँद आस की गिरी,
जब उस पत्थर मन पे,
फूटा बीज,
मस्ती का अंकुर फिर उफनाया।
वो देख रही,
चुपचाप,
पौधे को पेड बनते,
कलियों को खिलखिलाते।
वो देख रही,
चुपचाप,
खुद को घुलते घुलते,
ये भाव खिलते खिलते।
-
दो बूंद गिरी तो पता चला,
एक सागर कही छुपा है।
कही डूब ना जाऊ दरिया पार करते करते,
इस पानी की गहराई मुझे कहा पता है।
-
शब्दों का क्या,
पानी की सतह की तरह होता।
कितनी गहराई छुपाये भीतर,
डूबने के बाद ही पता चलता।-
The euphoria of a dance.
The echo of a laughter.
The vibrance of a heart.
The sweetness of a melody.
The peak of a love.
That is what she was meant to be.
-
मै रात दिन भटकती,
हर घड़ी सिर्फ तुमको ढूंढ्ती,
चार पग बढ़ाती,
घूम के फिर तुम पे ही आती।
मै जाऊं जिस दिशा
अहसास क्यू सिर्फ तुम्हारा है?
तू मौजूद यही अगर
तो क्यू आंखों से गुमशुदा है?
ये खेल कैसा है तेरा,
क्यू अपने चाहनेवालों से ही खफा है?
-
Standing here,
So many paths I see.
Which one is mine?
How do I choose?
I want to walk them all
And yet, sometimes, none.
But the clock is ticking
And I can't keep standing here.
I know not what they hold.
I know not how the story ends.
But wherever I go,
I will carry this love.
And that, right now, is all I know.-
कुछ कसक तो है दिल मे,
उस प्रेम मे मेरा हिस्सा था ही नही शायद।
अब रुख मोड नही सकती लेकिन,
मैने अपने समर्पण मे शर्त नही रखी थी।-