ख्वाहिशों को उड़ान दो,
क्या पता उनकी मंज़िल तुम्हारी मंज़िल से कही आगे हो,
तकदीर तुम्हारे संघर्षों का इनाम ज़रूर देगी,
जिन ख्वाबों के लिए तुम कई रातों को जागे हो!!!-
Some people change with the world, but some people change... read more
20th August, 2021 marked the 10 years completion of my journey as a writer.
When i wrote my first poem way back on 20th August,2011, I never knew and expected that I will come this far.
I have learnt and improved in every poem i wrote.
There is still a long way to go and a lot more to learn.
Thankyou so much everyone for believing in this "Albela" and supporting and motivating me everytime.
Hope i never disappoint you or let you down.
Lets make this journey even more special and longlasting!! ✌🏻-
रिश्तें बन तो जाते हैं,
पर उनको निभाना आसान नहीं होता,
कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं,
पर कभी -कभी कहना आसान नहीं होता।।।।
लोग अपने मतलब के लिए,
रिश्तें तो बना लेते हैं,
मगर मतलब हो जाने के बाद,
रिश्तें और दिल दोनों टूट जाते हैं।।।।
अगर कोई एक गलती कर लेता है,
तो लोग ज़िंदगी दगी भर उसे याद रखते हैं,
मगर उसके द्वारा की गई ढेरों अच्छाइयाँ,
लोग अक्सर भूल जाते हैं।।।।।
मतलबी लोगों के लिए,रिश्तों के कोई मायने नहीं होते हैं,
वे न कुछ पाते हैं,और न कुछ खोते हैं,
नुकसान तो उनका होता है,
जिनके लिए रिश्तों की अहमियत होती है,
और वे लोग हँसते-हँसते जी रहे हैं,
जिनके लिए रिश्तों की सिर्फ़ कीमत होती हैं।।।।
रिश्तें टूटने के लिए,एक गलती ही काफ़ी होती है,
लेकिन रिश्तें बरकरार रखने के लिए,माफ़ी ही सहायक होती है,
रिश्तों की डोर बहुत कमज़ोर होती है,
जिसके टूटते ही,ज़िंदगी की पतंग कट जाती है,
रिश्तों को निभाना सीखते-सीखते,बहुत देर हो जाती हैं।।।।
मगर अफ़सोस तो यह है कि
जिनके लिए रिश्तें मायने रखते हैं,वे निभा नहीं पाते हैं,
और फ़िर उम्र भर खुशी से नहीं जी पाते हैं।।।।
आज के ज़माने में वह ही खुश है,
जिसके चेहरे पर है नकली मुस्कान,
यह थी यारों आज के ज़माने की,
बदलते रिश्तों की दास्तान।— % &-
इस साल की दिवाली में कुछ अलग बात है,
क्योंकि खुशनसीब हम अपनों के साथ है,
हम सबको मिलकर आशावाद और सकारात्मक रहना है,
इस त्योहार की रोशनी से सारे अंधेरों को अलविदा कहना है,
उम्मीद यही है की ये दीपावली सबके जीवन में,
खुशियों की नई कहानी बनाये,
दीप जलाकर और सारे ग़मों को भूलकर,
आओ हम सब इस बार अच्छे से दिवाली मनाये!!-
Teacher banna aasan kaam nahi hai,
Kisi ko kuch sikhana chhoti baat nahi hai,
Mehnat krke krte hai wo hume gyan dene ka kaam,
To kyu na ho ek khaas din unke bhi naam,
Bachpan se lekar ladakpan tak,
Jawaani se lekar bhudape tak,
Humesha unki di hui seekh yaad aayengi,
Jiske saath chehre par ek halki si muskan aa jayengi,
Wo na keval hume gyan, balki jeevan ki seekh bhi dete hai,
Bhool ho kbhi to maaf bhi kar dete hai,
Aur use sudhaarne ka raasta bhi dete hai,
Zarurat pade jab unki,
To saath humesha dete hai.
Guru ka darja to bhagwan se bhi upar hota hai,
Kyunki bhagwan poojneeya hota hai,
Aur guru hume poojneeya banate hai,
Guru ki seekh paakar,
Hum apne jeevan ko safal banate hai,
Kaamyaabi milne k baad,
Hum zindagi ki nayi daastan banate hai.
Humesha yaad rahengi baatein jinki,
Aise hai humare teachers,
Dil me rahengi yaadein jinki,
Aise hai humare teachers,
Zindagi k safar me jo humesha saath de,
Aise hai humare teachers,
Jahan me dhoondh lo har jaga,nahi milega insa koi,
Kyunki best hai humari teachers!!-
On this day 9 years ago, i started my journey as a writer/poet with the pen name of albela.
I am so proud that i have come a long way from writing long poems only on love and sad genres to diversifying my genres and lengths of the poems to even writing few songs, publishing a book, blogging and finally started my own youube channel about it. It gives me immense pleasure to say that as on date, i have written more than 120 poems and around 10 songs. It has been a roller coaster journey for me till now full of experiences and learnings.
I am still learning and trying to improve everyday.
I would like to thank my family, friends and all my well wishers for their constant support, suggestions, constructive criticism which has helped me throughout this journey.
A special mention to @yourquoteapp for giving me the platform to showcase my skills and improve me as a writer!!😊
There is still a long way to go.-
तुम्हारे आने की जितनी खुशी थी,
तुम्हारे जाने का उससे भी ज़्यादा गम है,
तुम जोश से आये और चुपके से गये,
तुम्हारी उपलब्धियों की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम है,
तुम्हारे छक्कों से सबको मिली खुशी,
तुम आये लम्बे बालों वाले एक बेखौफ युवक की तरह,
इतनी सारी अनमोल यादें देकर,
सन्यास ले रहे हो एक दिग्गज की तरह,
तुम जैसा न कोई था,
न होगा कोई तुम्हारी तरह,
इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तुम्हारा,
एक महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह!!-
इस देश की मिट्टी में, बहुतों का खून बहा है,
बड़ी कुर्बानियाँ दी गयी है इसकी आज़ादी के लिए,
गर्व हैं मुझे अपने वतन की विविधता पर,
मिट जाए वो तत्व जो कोशिश करते है इसकी बर्बादी के लिए,
देखना चाहता हूँ मैं ऐसा भारत, जहाँ धर्म से किसी को न बांटा जाए,
ऐसा भारत, जहाँ हर औरत सुरक्षित रहे,
सबको उनका बराबर का हक़ मिले,
ताकि मेरा हिंदुस्तान है सबसे अच्छा, ऐसा हम गर्व से कहे।
मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर है,
इसी मिट्टी में जन्म लिया और इसी मिट्टी में दफ़्न होंगे,
जब हर इंसान इस भारत और तिरंगे को दिल से प्यार करेगा,
तब जाकर, सही मायने में, हम आज़ाद होंगे!!!-
क्या श्रद्धांजलि दू मैं ऐसे बेमिसाल शायर को,
जिसके लिए कुछ भी कहना कम होगा,
सबको खुशी देकर खुद रुक्सत हो गए इस दुनिया से,
तुम्हारी हँसी की कमी का हर जगह गम होगा!!!
-