Paid Content
-
It was always so easy and simple
Yet so unbelievable and elusive
My own self mirrored through it
Whenever we were alone together
Looking into each other's eyes
Mesmerized
Switching the identity or merging it
Loving it or feeling being loved
Whatever it is or has always been
It's between us and has always been
No one exists beyond us
Or may be it's one and the same thing
-
What stops you from going ahead?
Is it the fear of failure?
Is it the fear of not being acknowledged?
Are you able to see through the insecurities and doubts?
Cherish the journey and don't obsess over the destination.
What you input you get as an output.
INPUT => OUTPUT-
Keep certain things to yourself out of public eye and judgment.
Life is not a social media public account to be commented upon.
Validation is good until it becomes the salt of your life.
-
जब यह दिल साफ होगा
प्रेम के अंकुर जब फूटेंगे सभी के लिए
वो जहां भी कुछ खास होगा
कोई क्रांति की लहर नहीं चाहिए होगी
उत्क्रांति का ऐसा मंज़र साफ होगा
पास आ जाएंगे सब एक दूसरे के
कोई वहां भेदभाव न होगा
झगड़ा नहीं होगा जहां ना ही होगी कोई लड़ाई
तेरा मेरा सबका धर्म साफ होगा
ज़माना तो वैसा हैं अभी भी
बस तेरा मेरा नजरिया साफ होगा
एक ही डोर से बंधे दिख जाएंगे जब सभी
तभी सही मायने में ज़माना साथ होगा
-
बाज़ार
हर चीज़ का एक बाज़ार है, ख़रीद फरोख्त का संसार है
सब कुछ यहाँ व्यापार है
लेनदेन का खेल है सारा, कीमतों का है चढ़ा है पारा
मोल भाव का नहीं कोई ठिकाना, देखो कहीं ठगे न जाना
कीमत उतनी ही चुकाना जितने का हो माल
नहीं तो हो जाओगे बेहाल
पहले के सौदे, कर्जे क्या कम पड़े हैं
जो नए नवेले तुमने और गढ़े है?
यदि चुका पाओ तो ही कर्ज़ उठाना
मुश्किल लगे तो बेहतर है उसे भूल जाना
ज़रूरत न हो तो न खरीदना
लालच से तुम बचना
किसी का एहसान भी एक ऋण है
ज़बरदस्ती का एक बोझ है
उसकी भी कीमत चुकानी पड़ती है
आज नहीं तो कल दोस्ती निभानी पड़ती है
-
Google may only show you symptoms and surface level causes and remedies. To permanently solve any issues of your mind and behaviour you need in depth analysis of your self. I can help you figure out things you feel tied and stuck up with. The process is just like looking at your life from outside (third angle).
-
आशिकों का मिज़ाज़ देखे तो
दूसरे की कहानी में भी अपनी कहानी ढूंढ़ लेते है
दर्द बयां करने वाली हर दास्ताँ को अपनी कह देते है
फिर-फिर से जी लेते है पुराने लमहों को, उन यादों को
जिन्हें भूलने की बड़ी कोशिशें करते है
आखिरी बार याद कर रहा हूँ कहकर फिर से सारी कहानी कह डालते है
जाने क्या मिलता है यूँ कुरेदने से?
ये लोग तो दोस्ती भी अपने जैसो से कर लेते है-
दोस्त वो है जिसे कुछ समझाना न पड़े
लिखकर मेसेज डिलीट करना न पड़े
तूने नही किया, तो मैं क्यों करूँ
वाली जहाँ बातें न हो
साँझा करने की जहाँ मिन्नतें न हो
ऐसे दोस्त है तो खुशनसीब हो समझो
दोस्त के साथ ज़िन्दगी रंगीन है देखो
-