ये जो अचानक किताबों से इतनी मोहब्बतें है...
ये सब किसी को भूलने भर की कोशिशें है....-
आज फिर घर जाने को जी चाहता है,
माँ से लिपट जाने को जी चाहता है,
थक सा गया हूँ भाग -दाैड़ करते करते..
पापा की डाँट खा के सो जीने को जी चाहता है..
इस अजनबी शहर में सब है अजनबी सा..
गाँव की गलियों मे दौड़ जाने को जी चाहता है...
खो गये है जो अरमान उन्हें फिर से सजाने को जी चाहता है..,,
है जिंदगी फिर तुझे पाने को जी चाहता है..
आज फिर घर जाने को जी चाहता है.....
-
"People come and go, life is all like this" she replied
With a smile he added,
"But some stay and never leave, life is all about them."
#fiction's_lines
-
A good friend is one who gives you advise for hours.. Knowing that u r not going to follow the one..
-
#सुनो
जब तुम दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती हो,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती है !!
-
We will never know the power of ourself until someone hurts us badly....
-
Take every disappointment/failure as an opportunity to achieve ur life's goal.
-