Pavan Vishwakarma   (Pavan Vishwakarma)
608 Followers · 1.1k Following

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, 

अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती...
Joined 30 August 2018


तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, 

अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती...
Joined 30 August 2018
3 JUN AT 20:30

कुछ तो,
बात होगी,
तेरे खारेपन में ए- समंदर,
वर्ना हर मीठी नंदी समंदर से मिलने नहीं आती...

-


29 MAY AT 7:11

Good Morning 🌞...........

-


26 MAY AT 22:04

Mard Sirf Sukoon Chahta Hai...

Fir Saamne Nasha ho ya Mohabbat..😐

-


13 MAY AT 11:27

पहचान तुम्हारी,
सिर्फ काबिलियत से ही होगी,
यूं शीशे में खुद को सवार कर,
वक्त जाया न करो ।।

-


11 MAY AT 22:36

आवाज़ थोड़ी नीची होगी शब्द निकलेंगे प्यार में,

आज माँ की तस्वीर दौड़ेगी,

दिखावे के बाज़ार में...



जिन्होंने हमे लिखा है और हम भला उनके बारे में लिखने चले है ।।
😢

-


24 APR AT 22:09

एक रात एक बात लिखूंगा,
खुद को दाग तुमको साफ लिखूंगा...

हकीकत में तू कभी मिलेगी नहीं,
एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा..!!
😓

-


21 APR AT 11:17

किसी ने कहा मोहब्बत बहुत रुलाती है,
मैंने कहा गरीबी देखी है कभी...!!

-


8 APR AT 18:03

यदि वो तुम्हें बेहतर,सुंदर,और सरल नहीं कर रहा हैं,
तो वो चाहे जो भी हैं,
प्रेम नही हैं।।

-


10 MAR AT 22:53

कहते हैं
पानी की भी याद होती है,
बहता है...
तो रहता है खुश।
ठहर जाए तो सड़ने की शुरुआत होती है।
अपनी पर आए तो काट दे पत्थर,
वरना तो बस जमने और उबलने की बात होती है।.

-


26 JAN AT 9:38

हमारा महान राष्ट्र ज्ञान,
शक्ति और एकता के साथ चमकता रहे।

76 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!

-


Fetching Pavan Vishwakarma Quotes