तुम्हारे साथ बिताए हुए वो हसीन लम्हे मुझे अभी भी याद है,
वो लम्हे मेरे लिए इतने किमती थे कि वो लम्हे
में किसी के साथ गुजरने का सोच भी नहीं सकता,
पर मुझे क्या पता था वो हसीन लम्हे तुम्हारे लिए
सिर्फ एक वक़्त निकाल रहे है,
और वो लम्हे तुम पूरी बाजार के साथ गुजार रही हो!!!- PARTH
12 APR 2019 AT 12:08