pari apoorv mishra   (Pari (zeest))
1.2k Followers · 46 Following

read more
Joined 5 February 2018


read more
Joined 5 February 2018
22 OCT 2022 AT 11:36

ye ankhon ki chamak tumse
ye dil raushan mera tumse
mera sajna sanvarna bhi
ye kaajal aur ye shokhi bhi
ye jahan raushan mera tumse
tum humse ho aur hum tumse ...

-


18 MAY 2022 AT 21:38

हर दफ़ा जब रौशनी न दिखी
सब्र का सहारा रहा हमको ।
अब तलक तो पत्थर का हो जाना था
मगर,
सब्र है आज़माता रहा हमको ।।

-


29 AUG 2018 AT 21:35

रूठ जा ज़िन्दगी मुझसे तू इस कदर
साँस थमने लगे ,रूह फिर खिल उठे

आयेगा फिर तभी तो मज़ा खेल का
जान जाने लगे और नज़र खिल उठे

है ये तन्हां सफर इक नशे सा मगर
दिल में चाहत जगे ,हर डगर खिल उठे

कान्हां तुमको पुकारूँ मैं मीरा सी मगर
रुक्मिणी जो बनूँ ,अश्क़ फिर खिल उठे

अब जो आये नज़र ऐसा मंज़र अगर
देख लूँ जो तुझे ,फिर नज़र खिल उठे

रूठ जा ज़िन्दगी मुझसे तू इस कदर
सांस थमने लगे ,रूह फिर खिल उठे ।


-


13 AUG 2018 AT 19:52

स्वर्णिम अनंतर मेरे राष्ट्र का
वीरों के शौर्य की गाथा है
हो लक्ष्मी बाई या पृथ्वी राज
इनके सम्मुख स्वयं शिखर भी
नतमस्तक हो जाता है
मैं उस माटी की बेटी हूँ
जहाँ निज़ाम हो या फिर ग़ोरी हो
हर शत्रु मू की खाता है

वर्णन करूँ क्या शौर्य का मैं
इतिहास स्वयं बतलाता है
मेरी माटी के सिंहों की हुंकार मात्र ही
शंखनाद कहलाता है
जहाँ एक अकेला राणा प्रताप
सहस्त्रों पर भारी पड़ जाता है
मैं उस माटी की बेटी हूँ
जहाँ शौर्य स्वयं गर्वान्वित हो जाता है

हो बाजिराओ या वीर शिवा जी
नतमस्तक हो स्वयं विजय ने
इनके सन्मुख शीर्ष झुकाया है
उत्तर से लेकर दक्षिण तक
केसरिया ध्वज फहराया है

मैं उस माटी की बेटी हूँ
जहाँ काल स्वयं भी
शीश झुकाकर आता है
पाँव धरा पर रखते ही
हृदय मेरा राष्ट्रगान ही गाता है ।


-


19 MAY 2021 AT 0:22

वर्षो पहले लिखना शुरू किया था मैने
अशान्त मन पर शीतलता के छींटो जैसा
व्याकुलता को जैसे नयी दिशा मिल गयी
कविता मेरे लिये भीषण गर्मी मे
बारिश की ठण्डी बूॅदो जैसी रही
अब इन कविताओ की जगह तुमने ले ली है
तुम उस बंद कमरे का दरवाज़ा बन कर आए
जिसमें दीवारों के सिवा कुछ था ही नही
सपनों की तरह ख़ूबसूरत खुशियों से भरे हो तुम
बस यूँ ही रहना हमेशा ,मेरी मुस्कुराहट की वजह हो तुम

-


18 MAY 2021 AT 12:46

ah i love everything about myself
you must be thinking this is because
i am so self obsessed , lemme tell you you are wrong , i love everything about myself because i have someone who thinks i am perfect in every way , i know nobody is perfect but he makes me feel perfect , he makes me feel complete ,peaceful, happy ......and the list goes on, blessed to have someone like him in my life .
well this is my story , but its not compulsory that everyone needs someone to love yourself, you all are complete within you just need to appreciate what you are , everyone is beautiful in their own ways ...



-


24 APR 2021 AT 7:56

Paid Content

-


9 JAN 2021 AT 16:47

जिन्दगी यूँ तो पहले भी खुशनुमा थी
पर तुम आये तो जिन्दगी को मायने मिल गये

तनहाईयाँ बेहद सुकून दिया करती थीं
पर तुम आये तो सुकून को मायने गये

मैं इश्क़ से कोसों दूर भटक रही थी
तुम आये तो इश्क़ को मायने मिल गये

मैं पापा की समझदार बिटिया थी
तुम आये तो मेरी नासमझी को मायने मिल गये

ख्वाबोँ का जहाँ यूँ तो खूबसुरत था
तुम आये तो ख्वाब हकीकत मे बदल गये।।

-


25 AUG 2020 AT 7:49

lying down on my bed every night
staring at the dark ceiling of my room
and thinking of you
I don't wanna let go any moment I spent with you

I replay those moments in my mind,feeling your hands around my waist and hugging you tight

those moments when you look at me
and I just get mesmerized
I hold up on those moments
and lock them in my eyes

may be I am over obsessing on you
may be it's not good for you
but jana don't you feel the same when I look at you

I fantacize sleeping in your arms
so that I can hold u tight
I am not being selfish
it's just I want to feel you every night

-


20 JAN 2020 AT 21:53

ईंट पत्थर से जोड़ कर
मकान बना कर इतराने वालो
कभी पूँछना दिल से
घर बनाया क्या कहीं तुमने ?

उस मकान की दीवारों को
करीने से सजाया होगा तुमने
हाँथ रख़ो दिल पर ज़रा
कहो यादों को संजोया कहीं तुमने?

सुनो अपनी सब ख़्वाहिशो को मार कर
दिख़ावा तो अपनाया होगा तुमने
झॉक कर देखो न अपने भीतर
कहीं तो ख़ुद को दफ़नाया होगा तुमने ?

-


Fetching pari apoorv mishra Quotes