कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम हैं कहना
कह कह कर सबकी लेना
या सबकी लेकर कहना।
-
ज़िन्दगी फिर भी यहां खूबसूरत है।
To the failure of life,
हान! तेरी आदत सी हो गई है,
पर इस बात पर इतरा मत इतना,
अब तेरी ही बदोलत रंग बदलना भी सीख लिया है।
हर बार तेरा ही सामना हो जरूरी तो नहीं,
हम भी राह पर हैं क्या पता अब मंजिल से भी राबता हों।-
मंजर का इतना जल्दी बदलना तब
हमें गंवारा नहीं था।
वक़्त के साथ घाव यूं भरेगा
हमें अंदाजा नहीं था।-
मंजर तो यूं है कि ,
दवा तो हैं मगर घाव भर नहीं सकते,
नाव तो है पर समंदर पार कर नहीं सकते,
दाव तो है पर हर बार खेल नहीं सकते,
खेर फिलहाल तो यूं है कि कुछ कर नहीं सकते।-
वक़्त की उस कश्ती पे सवार हूँ,
ना किनारे की जुस्तुजू हैं,
ना भंवर गवारा हैं.....
-
Being cheated by you was blessing in disguise, if I had with you , I would not been so strong.
-
हमारे दरमियां
ये जो फ़ासले हैं, फ़ासले भी जरूरी है
क्योंकि,
अक्सर नजदीकियां दिल की दूरी बढ़ा देते हैं।
-