कोशिश थी मेरी मैं खुदको निहारूं,
आईना बन तुम होगई रुबरु
सोचा काँच बन बिखर जाऊँ कहि,
तुम शीशा बन मेरी झलक दिखला गई
मैं बूँदे बन बरसता, गम के दीवारों पे
तुम्हारी साँसे मुस्कुराहट का किनारा बन गई-
-writer of my own word
Insta: pallavi_kamdi_
Love to write, to ... read more
मैं जानती हू एक ऐसे शख़्स को
जो बखूबी मुझे पहचानती है
जो रोज मुझसे बात किया करती है
जो मुझे मेरे ही होने का एहसास कराती है
खूबसूरत होता है वो वक्त,
जब मैं उससे मिलती हूँ,
मेरी बातें और खामोशी वो बया करती है
एक छोर मेरा और दूजा किनारा है उसका
आरंभ मे भय और वो अंत मे साहस है,
मैं ही अकेली हूँ, मैं ही मुझमे हूँ
स्वार्थ की इस सभा मे, मैं सिर्फ आईने मे
खुदको निहारती हूँ
(वों शख्स मेरे भीतर, मेरे अन्दर है
जो रोज मुझे अच्छाई और बुराई से रुबरु करवाता है
स्वार्थ भी अपनों का है इसीलिए वो "मैं" मे ही समा जाता है)-
The future is always be your present.
And your present is become your past.
You have the most valuable thing into your life - "Time".
You are only character to play a role either in front of the mirror or on the other side where everything is hiding.
Respect your time the journey would be better.
Every second of your life have the most valuable person
ie. "YOU" who knows the truth and the lie.
Your sacrifices, your deeds makes you feel
to be grateful for ourself.
Enjoy the sip of lemon water where you added pinch of salt and sugar with a sour taste and, it feels bitter when by mistake the seed drop in it.
Because the breathe once left will never comes again to add the few left moment.-
A story of pain - "मुश्किल"
मुश्किल है रोज मुस्कुराना और
अपने तकलीफों पर नकाब को ओढ़े रखना
मुश्किल है हसते हुए चेहरे मे आंसू को दबाये रखना
मुश्किल है आँखे बंद कर अपने तकदीर को देखना
मुश्किल है अपने अतीत को भुलाना
मुश्किल है आज मे कल के उम्मीदों पे जीना
इसीलिए मुश्किल है अपने अस्तित्व मे जीना
सब कुछ आसान होता तो शायद जिन्दगी ना होती
मुश्किल है रोज अपने आप से ये कहना की
जिंदगी इतनी मुश्किल भी नहीं जितना तुम समझते हो
क्युकी रोज एक नया मोड़ आएगा रोज तुम्हें लढना होगा
रोज तुम्हें मुस्कुराना भी होगा-
कल का जो सफर होगा "आज" मे वो भी तब्दील हो जाएगा
आज कि साँसे भी कहा कल के लिए उधार रखी जाती है
जो कुछ भी कल होगा वो भ्रम ही माना जाएगा,
जब तक वो आज से रूबरू ना हो पाएगा
कहते हैं कर्म का लेखा जोखा उसी हिसाब से फल देगा
फिर भी हम बिना बातों के अहंकार मे जीते है जो टूट ही जाएगा,
मसला नाराजगी का कभी था ही नहीं
जुबान पे आए हर लफ़्ज़ तुम्हारे अस्तित्व को बया करते हैं,
तुम्हारे गुस्से को वो बेकाबू करते है और मन को मोह लेते है
बाटना चाहते हो तो खुशियाँ बाँटो,
थोड़ा ज्ञान बाँटो जिससे तुम्हें फिर उन्नती मिले
चंद घडी का सफर है ज़नाब, उसमे भी यादें बटोरते रह जाते है
और जिंदगी ऐसेही अलविदा कह जाती है-
Mirror has a kind face
but once it's broken it gives you
the experience of pain until you bleed.
Once you hold the breathe
then no one is more patientful than you.
You are the only achiever
of your own journey.
Take a sip of patience
and add some silence
and be very attentive towards your goal.
Discipline + consistency always
gives a path towards success.-
एक एहसास है, एक सुकून है उसके खामोशी मे और मेरी नासमझी मे
बातें हजार है पर खामोशी का सिलसिला अभी जारी है
मैं नहीं जानती उसके दिल मे क्या है
पर मैं इतना मानती हू की मेरे दिल मे अभी हा है
फासले हजार है और उलझनों से भरा वो समंदर अपार है
वों मुझसे जितना दूर है वो मेरे दिल के उतना ही करीब है
माना कि बातें नहीं होती, हा माना के बाते नहीं होती,
पर तुम्हें देखने की हर कोशिश अब जाया नहीं होती
तुम चाहे साथ रहो या ना रहो,
अब हर पल मे और मेरी यादों मे मेरे साथ ही रहते हो
छोड़ दिया है अब मैंने कुछ शिकायतें करना,
क्युकि सुनने के लिए अब तुम कहां राजी हो
इंतजार रहेगा उस पल का जब तुम
और तुम्हारा वो वक्त चंद घडी के लिए मेरा हो जाए
जहा बातों का हसीन सिलसिला हो,
और सुननेवाला मौन होकर मुझे सुनता रहे-
Mirror have an image to keep you quiet untill you roar,
And your shadow wonders the light
to explore you more
You accumulate your energy to deal with inner soul,
And for a while your journey makes you to crawl
When you quit your dreams and decide to leave,
The destiny has start knocking the door to live
Cheers the sip of every turn,
And always ready to learn
-
be able to involve
in the journey of life,
I closed my eyes
and mesmerized with the vibes
My world is
surrounds to you,
like a leaf shines
with morning dew
Missed them with
beautiful smile,
and perceive the
distance of miles
Feelings of divine
and fragrance of dine,
Your hands on my shoulder
makes me fine
Mom and Dad
you give real meaning
to my life.
#MaPa-
हर बार जो जिंदगी हमे परोसे वो सही हो जरूरी नहीं,
जरूरी ये भी तो नहीं कि जो सामने हो वो हमारा हो,
वक्त कहा किसके लिए ठहरा है
जो आज मेरे निवाले के लिए थम जाएगा,
या तो उसे किस्मत समझो या परिवर्तन,
जो भी होगा वो बेइंतहा होगा
इससे ज्यादा क्या ही हमारा होगा-