Socha tha tum thoda to sharam krogi ,
Aakhir Kuch to achche karam krogi ?
Lekin tum bhi to independent women ho ...
Bus dusre ka bishtar hi garam krogi ...-
( Writing is not my Genre ) Just love to write ✍️ .
I have a ... read more
जिंदगी कि दिवाली को कुछ इस तरह सलट देते हैं लोग ,
पुरानी यादों की साफ़ सफाई कर ,
नए रंगों से काया पलट देते हैं लोग।।-
अगर रूप रंग न देखती हो ?
तो सज के बाहर क्यों जाती हो तुम ??
अगर पैसे न लुभाते हो मन तेरा,
तो नौकरी क्यू पूछने जाती हो तुम?
"मैं तो एक के साथ ही रहूंगी सदा"
कहकर क्यों इतने दोस्त बनाती तुम?
एक से मन भरते ही हरबार ,
"तुम बदल गये" दोहराती हो तुम ।।-
झूठे मीठे बोल से अच्छा है कि मैं जहर खा लूं ,
तेरी झूठी शेरवानी से बढ़िया है , कफ़न साजा लूं ।
और काफ़ी इज्जतदार लगती है मुझे पेशों से जिस्म का व्यापार करने वाली ,
तुम बच्चलन लड़कियों से अच्छा है मैं तवायफ से ब्याह रचा लूं ।।-
भूतसंघनायकं विशालकीर्तिदायकं काशिवासलोकपुण्यपापशोधकं विभुम् ।
नीतिमार्गकोविदं पुरातनं जगत्पतिं काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे ॥-
Ye jo tum kv kv khudko online dikhati ho ,
Btao kya story " Close friend " kr k lgati ho ?-
Bahut baar humain lgta hai , hum kisi k life me cigarette 🚬 jaishi ehmiyat rakhte Hain Jo unki saare problems ko duwe main uda deta hai , lekin wo humain filter jaisha treat krte hain, jb tk ushme aag 🔥 hai tb wo humain use krte hain . but talab khatam hote hi , crush kr k fek dete hain .
-
दिल काफी साफ़ है उसका ,
बस रंग से काला है ।
मैने एक ' प्यार ' के नाम का कुत्ता पाला है ।।-
Choose people who will be your Mate .
Not those who will give you a checkmate .-
मयखाने खत्म होने को है ,
जिंदगी आखिरी जाम पर है ।
बस बिकने ही वाला है किरदार मेरा ,
नामोनिशान मेरा आखिरी दाम पर है ।।
मेरे किरदार पर अब तो रो लो यारों ,
मेरी कहानी आखिरी मुकाम पर है ।।-