Omkar Singh   (Omkar Singh)
1.0k Followers · 9 Following

read more
Joined 11 January 2019


read more
Joined 11 January 2019
21 JUN AT 12:45

दिल काफी साफ़ है उसका ,
बस रंग से काला है ।
मैने एक ' प्यार ' के नाम का कुत्ता पाला है ।।

-


19 JUN AT 1:09

Choose people who will be your Mate .
Not those who will give you a checkmate .

-


7 JUN AT 7:21

मयखाने खत्म होने को है ,
जिंदगी आखिरी जाम पर है ।
बस बिकने ही वाला है किरदार मेरा ,
नामोनिशान मेरा आखिरी दाम पर है ।।
मेरे किरदार पर अब तो रो लो यारों ,
मेरी कहानी आखिरी मुकाम पर है ।।

-


30 MAY AT 20:39

तुम आओ इस बार तो बिंदी मत लगाना ,
की मौसम यू ही ठीक नहीं , कही सैलाब न आ जाए ।
तुम आओ इस बार तो काजल मत सजाना ,
की जंग से लौटा हु , कही मौत न आ जाए ।।
कुछ लाना ही है तो साथ सिंदूर लेते आना ,
की अपने हाथों से सजाकर तुम्हें साथ लेते जाए ।।

-


22 MAY AT 22:08

Life is very unpredictable & Costly Too .
So ...
Live like last Day .
Love like Last one .
Never fight , be thankful .
Stay positive .

-


1 MAY AT 8:30

काफ़ी वक्त के बाद पता चला उन्हें हुनर उनका (NURSE)
वरना जिंदे लोगों का POSTMORTEM तो वो सातवीं से करते आ रही हैं ।।

-


22 APR AT 11:23

मैं हर Ball पे छक्का मार रहा हूँ ,
तुम कम से कम चौका तो दो ।
मैं तो कब से " आमी तोमाके भालो बासी " बोलने को रेडी हूँ,
तुम एक बार मौका तो दो ।।

-


19 APR AT 0:43

तुझे देखकर ऐसा खुमार हो जाता है ।
जितनी बार देखूं प्यार हो जाता है ।।

-


15 APR AT 0:50

She told me I love you ,
I replied her love you more ...
Then her husband come and you can't reply to this conversation. Learn more.....

-


14 APR AT 14:25

एक दफा तो खानी है मैगी भी तुम्हारे हाथ की ,
सुना है मसाले का पैकेट तुम ,
होठों से लगा के फाड़ती हो

-


Fetching Omkar Singh Quotes