Omkar Singh   (Omkar Singh)
1.0k Followers · 8 Following

read more
Joined 11 January 2019


read more
Joined 11 January 2019
YESTERDAY AT 8:30

काफ़ी वक्त के बाद पता चला उन्हें हुनर उनका (NURSE)
वरना जिंदे लोगों का POSTMORTEM तो वो सातवीं से करते आ रही हैं ।।

-


22 APR AT 11:23

मैं हर Ball पे छक्का मार रहा हूँ ,
तुम कम से कम चौका तो दो ।
मैं तो कब से " आमी तोमाके भालो बासी " बोलने को रेडी हूँ,
तुम एक बार मौका तो दो ।।

-


19 APR AT 0:43

तुझे देखकर ऐसा खुमार हो जाता है ।
जितनी बार देखूं प्यार हो जाता है ।।

-


15 APR AT 0:50

She told me I love you ,
I replied her love you more ...
Then her husband come and you can't reply to this conversation. Learn more.....

-


14 APR AT 14:25

एक दफा तो खानी है मैगी भी तुम्हारे हाथ की ,
सुना है मसाले का पैकेट तुम ,
होठों से लगा के फाड़ती हो

-


13 APR AT 18:35

तू मेरी जीनगी ते मेरी जां बन जा ,
ओ छोरी मेरी बाल्कन की मां बन जा ।।

-


10 APR AT 4:44

की किस कदर हीर को ये रांझा तरस गया ,
व्यभिचारणियों के बीच में वफ़ा फंस गया ।
बता दिए एक दो किस्से मैने आज खुली वादियों को ,
सुनकर कहानी मेरी , आसाम भी बरस गया ।।

-


9 APR AT 23:19

दुःख किसी की भी अपना सा लगता है ,
और जिम्मेदारियों मे भी क्या खूब फंसा रखा है ।
नियत तो करोड़ों बांटने की है मेरी ,
और खुद मुझे ही तूने गरीब बना रखा है ।

-


9 APR AT 20:46

ए मालिक सबको सलामत रख ,
इस कदर सबको क्यों झीलता है तू ??
अगर नहीं लिखा है मिलना क़िस्मत में ,
तो ऐसे लोगों से क्यों मिलाता है तू ??

-


8 APR AT 10:35

दिल में दर्द को दफनाने लगा हूं ,
नमी में भी मुस्कुराने लगा हूं ।
देख लिया खुदको आईना बनाने का अंजाम हमने ,
अब खुदको खुदसे भी छुपाने लगा हूं ।।

-


Fetching Omkar Singh Quotes