वादा तो कर लिया, पर निभाओगे कब?
तेरे इसी इंतजार में, कहीं सांसें न जाएँ थम?
रहेगा मुझे हरदम बस, इस बात का गम!
कि मैं और तुम, फिर कभी हो ना पाए हम!!
-
मध्यप्रदेश, जिला कटनी के ग्राम–गुलवारा निवासी हैं! शुरुआती शिक... read more
अभ्यास का अभ्यास कर, तू होगा सफल विश्वास कर!
निष्ठा से काम किए जा, अमृत न सही विश का घूट पिए जा!
फिर भी कुछ तो ऐसा खास कर, चाहे जाकर दूर या कदमों के पास कर!
पर निरंतर अभ्यास का अभ्यास कर! अभ्यास का अभ्यास कर!!
-
जब–जब वो मेरे पास आई,
दिल को ऐसा लगा की
दूर होने लगी तन्हाई,
अचानक इक दिन!
बाकी दिनों से अलग
जब वो मेरे करीब आई,
थोड़ा सा इठलाई,
फिर मुस्कुराई,
और मुस्कुराते हुए बोली
आप पधारिएगा जरूर
रविवार को है मेरी सगाई!!
मेरे दिल ने मुझसे बोला,
क्या इसी दिन के लिए?
खुद को अब तक था रोका,
कि अकस्मात् ही एक रोज!
वो हमसे कर लेंगे
यूँ बेवफाई, यूँ बेवफाई!!-
वो पहली बात
याद है मुझे
अब तक वो रात
बिन कहे जो समझ लिए थे
तूने मेरे हर जज्बात
और मैंने भी निभाया था
तेरा पूरा साथ
हुई थी अपनी
जब पहली मुलाकात!
वो पहली मुलाकात!!
-
राहों में उसकी खो गए हम
जब खोजा तो पता चला
बाहों में उसकी सो गए हम
फिर उसके ही हो गए हम
इक बार जिसके हो गए हम!
-
जिस दिन वो मुझे मिली,
दिल के रेगिस्तां में
इश्क की कली खिली,
खुशनसीब थी वह गली,
जिससे वो गुजरते थे
देखते ही उनको दिल में
मच जाती थी अजीब सी खलबली,
फिर इक रोज भरोसा टूटा
और प्यार हुआ बदनाम,
छोड़के गई है जब से वो अपना शहर
मेरे लिए घर अब उसका कब्रिस्तां है
और गलियां वो श्मशान,
गलियां वो श्मशान।
-