Speaking Truth was not so dangerous ever in World's history as is today.
You will surely make many known & unknown enemies if you keep on dare to speak truth.
Very Sad & Shameful part of Life.
Reality Bites.-
मुश्किलों से डर भाग जिंदगी में कुछ हासिल न हुआ।
लड़ने वाले मरकर भी इतिहास में सदा अमर हो गये।।-
नफरतों से दिलों में जलजले पैदा करने वालों।
कभी मोहब्बत के चिराग भी जला के देखो।।
रोशन ऐ जिन्दगानियाँ कर सको किसी की।
प्यार के तूफ़ां भी जरा उठा के देखो।।
-
इजहार ए मोहब्बत करना गर यूँ आसान होता ।
प्यार में पड़ इंसान युही हैरान परेशान न होता।।
-
दूरियां कितनी भी हों जिंदगी में पास दिल के तुम हमे पाओगे। अपनी धड़कनो की आवाज में हमारे दिल की आवाज तुम हरदम सुन पाओगे।
-
महफ़िल में दोस्तों की मिल बैठ करें हम यादें ताजा।
महके जिंदगी संग सबकी, चहक उठें सबके चेहरे ।।-
गैरों के लिए वो अपनो से हरदम लड़ती रही, गैरों को अपनो से ज्यादा वो हरदम समझती रही।
-
हरदम की रिश्तों को निभाने की कोशिश मेने, पर लगता जैसे किसी की नज़र थी मेरी खुशियों को लग गयी।
-
प्यार की भाषा न समझा पाए उनको, बेवफाओं को सिर्फ बेवफाई भाये।
-
आँखों में हमारी भी आँसू कम न थे, जिंदगी में हमारी भी गम कम न थे।
-