Uske chehre ke har ek lakir se
wakif hai hum
Jhuki palko ke niche dabe dard
Ko pehchanlete hai hum
Uske oathoki hoti thartharahat
Ka bhi gaur kiya hai humne
Aur us pagli ko lagta hai
Ek chashma uske aansu chupa sakta hai humse
-
Follow me cause you love what I do
Thank you for visi... read more
नजदीकियों से अब डरसा है
तू खुश है ना वहाँ
मेरे लिये उतना ही काफी है-
दिल तो सबके पास होता है
पर उसके साथ चलके मैंने जाना
की जीना क्या होता है-
तू शायर है बेशक,
पर तेरी शायरी मैं हुआ उसका जिक्र,
आज भी सताता है हमे |
सताता है तेरा,
उसके याद मैं लिखा हर इक लफ्ज़,
और तेरे सीनेपे सर रखके,
सोने से डरतीहू आज भी मैं,
कहीं उसकी वफा की धडकन ना सुनाई दे,
इसलिए खुदको रोक लेती हू मैं |
तू शायर है बेशक,
पर तेरी शायरी,
आज भी उसकी गुलाम है |
आज भी उसकी गुलाम है |-
किसीका घर बनके
उनकोही बेघर करना
किसीको सपने दिखाकर
यू आधी नींद से जगाना
कितना आसान है
किसीको जीना सिखाकर
जीनेकी वज़ह ले जाना-
थोड़ी उलझी सी हू मैं
मेरी उलझन सुलझा दे
तेरे जिक्र से बढती मेरी
वो धडकन लौटा दे
तेरे सजदे मैं गुजारे
सारे लम्हें मिटा दे
अरसो बाद फिरसे मुलाकात
हुई है इस समंदर से
इन लहरों सी चंचल हू मै
मुझे किनारा दिखा दे
-
I'm stuck between this and that
Now or never
Thought which are running from Mars to saturn
I'm sorry for my whole life
Running behind the things
I don't even know if I ever want
Sometimes I feel it's better to end it all
Dying is easy and living is hard
Maybe one day I would see the beauty of life
The blue sky and those shining stars
-
This earthly fools won't understand, what a divine soul you have
(Full piece in caption)-
ठरवावे जरी ठाम मनाने
परी कागद राहिले कोरे
तुजवर लिहताना आजही
मज शब्दच न सुचे-
The coldness of the night
Or maybe her screamings which shattered the peaceful night
Maybe it's just the guilt of the darkness or
maybe of the Lights
-