Nirmal Pandey   (Shayad)
48 Followers · 44 Following

It's only words
And words are all I have
To take your heart away.
Joined 25 July 2017


It's only words
And words are all I have
To take your heart away.
Joined 25 July 2017
10 JUL 2021 AT 14:42

वक़्त बहुत हो गया है मुझे बारिश में नहाये हुए,
ज़माने गुज़र गये बदन से सौंधी महक आये हुए।

मुझे यादों केे इक भंवर में ले जाती हैं ये हवाएँ,
कितने साल हुए हैं कागज़ की नाव चलाये हुए।

ये मौसम जमीन आसमान केे मिलन का है,
तुम भी आओ मिलने बिना किसी को बताए हुए।

मिलने आना तो कुछ किस्से उठा लाना तुम,
काॅफी केे साथ मैंने भी रखे हैं, जज्बात कुछ भिगाए हुए।

-


8 JUN 2021 AT 22:36

जीवन के अलग अलग रंग
भू के विभिन्न हिस्सों के समान हैं।
पीड़ा जल सी है।
असीम, अथाह, एवं भूमि से कहीं अधिक।

अनुभव के हिमशिखरों में कुंठाएं, हताशाएं,
विरह, हानि, भय, एकाकीपन
बर्फ़ की तरह गिरते रहते हैं
समय के साथ वो हिमनद बन जाते हैं।

मेरी कुंठाओं, हताशाओं, विफलताओं,
विरह, हानि, भय, एकाकीपन का हिमनद
पिघलता रहता है बारों मास
एक नदी बहती है मेरे भीतर
मेरी पीड़ सदानीरा है।

-


15 MAY 2021 AT 20:44

Poetry is memory
Of the past
Of the present
Of the future
Of things that never happened
Of things that will never happen.

To take unreal things
And make them immortal
With nothing but words,
I think that is the most beautiful feat of humans.

-


29 MAR 2021 AT 11:25

अपनी तारीफ़ सुनके तेरा शरमा के लाल हो जाना,
मेरी बातों का तुझसे लगकर गुलाल हो जाना।

तू जो छू ले तो रह जाऊं मैं तेरी हथेलियों पे,
मेरा बिन होली के ही रंगों जैसा हाल हो जाना।

गुलाब, चांद, धनक और तुम
किसी किसी की ही फितरत में होता है हुस्न की मिसाल हो जाना।

तुम्हारी बातें हैं मेरे लिए हर बात का जवाब,
तुम्हारी बातें सुनने के लिए मेरा खुद ही सवाल हो जाना।

-


22 MAR 2021 AT 13:08

पल पल तेरा नाम पुकारे साँसों का ये शोर
जाने कैसे धागे से बनती मन की डोर।

झुठे बादल , झूठी बारिश
प्यास भी झूठी, झूठी ख्वाहिश
झुठे रस्ते सारे जो ले चलें न तेरी ओर।
पल पल तेरा नाम पुकारे साँसों का ये शोर।

तुम गर्मी में इन्द्रधनुष सी,
तुम तम में इक ज्योति कलश सी।
तुम चांदी जैसे चांद के नीचे ओस से लिपटी भोर।
पल पल तेरा नाम पुकारे साँसों का ये शोर।

-


27 FEB 2021 AT 19:14

The entrance to my heart has no doors for you.
Cause doors are made to keep people out,
And even doors that are always open,
May find a way to close themselves.

So choose a path you see fit,
And when you see my heart,
Find a hole, an entrance big enough for you.
And jump in,
Uninvited, unconcerned.

-


19 DEC 2020 AT 19:24

नदियां सूख जाने पे, पानी की यादों को कोई पीता है क्या?
जो जीना नहीं चाहता, वो असल में जीता है क्या?

तुम किसी पे किसी कयामत से गुजरे हो,
तुम पर भी कभी कोई सितम बनकर बीता है क्या?

-


20 OCT 2020 AT 20:21

कोई शेर अदना सा,

हर मामूली चीज को एक ठिकाना चाहिए।

-


13 OCT 2020 AT 12:21

आदमी एक-एक करके सब कुछ खा जाएगा
फिर एक दिन उसके खाने को बचेगा, सिर्फ आदमी।



और फिर एक दिन,
धरती आदमी को खा जाएगी।

-


2 OCT 2020 AT 18:56

दिल और दिमाग एकदम खाली है आजकल,
बिना सूरज के नीले आसमान जैसे।
या और कोई मिसाल दूं तो कहूंगा,
सज़ा धजा लेकिन निर्जन कोई मकान जैसे।

ये मकान ये आसमान मुझे खुद से लगते हैं,
जानते समझते नहीं ये भी अपनी पहचान जैसे।

जी रहें हैं कुछ लोग खुद से खफा होके भी,
सांसे लेके खुद पे कर रहें हों एहसान जैसे।

-


Fetching Nirmal Pandey Quotes