मैं लिख रहा हूं
ना जाने क्या
मैं लिख रहा हूं
ना जाने क्यों
मैं लिख रहा हूं
ना जाने कब से
शब्दों के जाल में उलझा हुआ सा
बस लिख रहा हूं
ना जाने क्या ,ना जाने क्यों
बस लिख रहा हूं, लिखता जा रहा हूं।
कागज़ के दामन में
दिशा दर दिशा
अर्थ की तलाश में
फकत लिखता जा रहा हूं
ना जाने क्या, ना जाने क्यों
बस लिख रहा हूं, लिखता जा रहा हूं।
#nidhibhakuni-
Their shoe size may be same
But their steps are different than you
Teenagers Parenting Tips-
Does your children have FREEDOM to reach out their maximum.
www.nidhibhakuni.com-
Dear Parents,
Your children can not wait till your retirement to learn and grow. So have good time with him and explore his new version-
Every incident is not an opportunity o teach a child a lesson. Sometimes they just need your hugs and smile.
-
*कौन कहता है,*
*ख़ामोशियाँ' ख़ामोश होती हैं।*
*कभी ख़ामोशियों को*
*खामोशी से सुनो*
*ख़ामोशियाँ वो कह देती हैं,*
*जिनकी लफ़्जों को तलाश होती है।*-
उन खामोशियों का क्या करूँ
जो अक्सर शौर मचाती हैं
खलबली मचा देती हैं हवाओं में
मन को चीर कर चली जाती हैं
कितने ही शब्दों को खाली कर दिया
ये नीरस खामोशी हर ख्याल निगल जाती है
नहीं सिमटती ये किसी एक किताब में
नाजाने ये कितनी ही रंगशाला सजाती हैं
अलग ही सफर है खामोशियों का
जहाँ न विराम है ना अंत, ना आदि, न आनंद
है तो बस अनन्त, अनन्त, अनन्त-