मजदूर हूं साब , आप मजबूर मत बनाओ
-
जब भी आसमान से कोई तारा टूटता है तो टूटने से पहले एक बार जोरदार रौशनी जरूर करता है ...
#lifeisabook #nemisainiO+-
प्रतिस्पर्धा के इस युग में विरोधी ही आपका सबसे बड़ा शिक्षक है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-
फिर नफरत हारेगी रण मै, फिर अर्जुन का सूर्य उगेगा, फिर कान्हा थामेगा रथ को, फिर कौरव का वंश मिटेगा
जय श्री कृष्णा !!
-
उपवास अन्न का नहीं विचारों का करें
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।।-
नई फ्रेम के पुराने ऐनक से देखने पर पता चला कि यह दुनिया जिंदा इंसान में कमियां खोजती है और मरे हुए इंसान में अच्छाइयां तलाशती है।।
-
इन्सान को अपने अन्दर
के ख़ुद औऱ खुदा का पता नही
और दूसरों को बोलता है,
तुझमे रब दिखता है।।-
आज भी देश ग़रीबी और भुखमरी
सही स्वास्थ्य सेवाओं बेरोजगारी
का गुलाम है|
क्या आपके विचारों में आज़ादी है?
जरा सोचिए!
जय हिंद!
🇮🇳-
एक सर्वे से पता है चला है कि
सबसे बड़ा वायरस
इंसान के मुंह में होता है..-
*अब वो शायरी पे, हक माँगने लगे है ...,
*कहते हैं , हमें देखकर लिखी हैं ,,,, "आपने"-