जिंदगी को पढ़ते हुए,
कई बार धोखा खाया है।
जिनको समझते थे अपना,
उन अपनों ने ही गैर बनाया है।-
मिले कई किरदार मुझे ❣️❣️
कुछ मीठे थे कुछ खट्टे थे,
कुछ तीखे से राह गुजर... read more
तेरी खुशी में खुशी है मेरी,
तू ही तो है सारी दुनिया मेरी।
तू जो हंसे मेरे लब मुस्काए,
जो तू हो उदास तो दिल घबराए।
-
जब होती है कभी तुमसे मुलाकात,
होती है कुछ दिल की बात,
कुछ अपनी कुछ पराई,
आप बीती एक दूजे को सुनाई।
कुछ हंसी कुछ ठिठोली,
तो कुछ गॉसिप होती है।
दिल को सुकून मिलता है,
जब हम साथ होते है।
आपस में बचपन की सखियों सी
जब सुख दुख के पल बांट लेते हैं।-
जब होती है कभी तुमसे मुलाकात,
होती है कुछ दिल की बात,
कुछ अपनी कुछ पराई,
आप बीती एक दूजे को सुनाई।
कुछ हंसी कुछ ठिठोली,
तो कुछ गॉसिप होती है।
दिल को सुकून मिलता है,
जब हम साथ होते है।
आपस में बचपन की सखियों सी
जब सुख दुख के पल बांट लेते हैं।-
जब होती है कभी तुमसे मुलाकात,
होती है कुछ दिल की बात,
कुछ अपनी कुछ पराई,
आप बीती एक दूजे को सुनाई।
कुछ हंसी कुछ ठिठोली,
तो कुछ गॉसिप होती है।
दिल को सुकून मिलता है,
जब हम साथ होते है।
आपस में बचपन की सखियों सी
जब सुख दुख के पल बांट लेते हैं।
-
चुप रहो तो इल्जाम लगता है कि क्यों मनहूसियत ओढ़े हो।
और जब बोलो तो शिकायत होती है कि क्या थोड़ी देर खामोश नहीं रह सकते।-
जब सिर्फ हम थे तुम थे,दरमियां कोई ना था।
वक्त गुजरा लोग आते गए,
अपनी हरकतों से फासले बढ़ाते गए।
-
दिल की बात बयां जो कर देते।
तेरी खुशियों की खातिर तो हम,
हंसते हंसते किनारा कर लेते।
तेरी इक मुस्कान की खातिर
दिल जान न्यौछावर कर देते।
-
कई ख्वाब सजाए थे इन आंखों में,
कुछ टूट गए कुछ बिखर गए,
कुछ कुचल गए हालतों के पांवों तले।
जिंदगी तेरे लिए
कई समझौते किए अपने सपनों के कब्रों पर,
फिर भी ना किसी को खुशियां दे पाई
और ना खुद ही खुश मैं रह पाई।-