Neel Kamal   (नील कमल)
250 Followers · 10 Following

read more
Joined 20 August 2018


read more
Joined 20 August 2018
27 JAN 2022 AT 20:47


"कब तक करता रहूँ मैं,
पूरी दुनियाँ से मोहब्बत….

अक्कड़- बक्कड़ करके ही सही,
यार ! चुन लो न तुम मुझे "

-


4 JAN 2021 AT 2:19

जिस्म नोचा,
जुबान काटी,
और जला दिया

पर क्या
एक लड़की
एक समाज
एक सभ्यता
या
पूरी मानवता ?

#Hathras

-


4 MAY 2020 AT 9:56

"फूल बरसा है कल

तीन दिन का भूखा हरिया
आसमाँ तक रहा है
आज फल बरसे शायद ।"

-


21 DEC 2019 AT 20:59

"चार सालों का फिक्स डिपोजिट
 मैच्योर हुआ है आज

 फरवरी को ब्याज में
 एक पूरा दिन मिला है ।"

-


22 OCT 2019 AT 15:55

अब, जब कि तुम चली गयी हो
मेरी जिंदगी से
मैं सोचता हूँ कि मुझे क्या करना चाहिए ?

तुम्हारी तस्वीरें दीवालों से
आलमीरा से, किताबों के पन्नों से
निकाल देनी चाहिए ?

नशे की बेहोशी में डुबो देना चाहिए खुद को ?
या, पंखे से फंदा लगाकर
खुदकुशी कर लेनी चाहिए ?

या फिर, इंतज़ार करना चाहिए
कि प्रकृति की तरह ही
पतझर के बाद
लौटेगा कोई वसन्त

जब वसन्त आता है
तो फूल जरूर खिलते हैं,
मंजरे भी लगती हैं,
और बदलते वक्त के साथ
फल भी आ ही जाते हैं,
पर पतझर में टूटे पत्तियों के दाग
डालियों पर हमेशा के लिए रह जाते हैं ..
ये दाग मुझे पसन्द नहीं ।

देखा है मैंने
जख़्म अक्सर नासूर हो जाया करते हैं ।

तो बताओ मुझे
अब, जब कि तुम चली गयी हो
मेरी जिंदगी से मुझे क्या करना चाहिए ?

-


14 SEP 2019 AT 9:43

बिना मिले मुझसे
जब तुम, मेरे शहर से गुजरती हो
तुम क्या जानों
मेरे दिल पर क्या गुजरती है ?

-


10 SEP 2019 AT 14:04

कॉलर पर छूटे लिपस्टिक के दाग,
पीठ में धँसकर टूटा नाख़ून

सब बेच देते हैं बाजार में
मोहब्बत में हारे हुए लोग ।

-


25 JUL 2019 AT 16:50



... किसी और के हिस्से आए जो ज़ुर्रत,
इल्जाम वो मुझे दे दो, मैं क्या कम बुरा हूँ ?

-


13 JUN 2019 AT 11:04

फुर्कत पूछती है
सिगरेट चुनूँ,
शराब
या बस मर ही जाऊं अब ?

मन कहता है -
जिंदा रहने को तुम्हारा ख़ुमार ही काफ़ी है  ।

(* फुर्कत = जुदाई, ख़ुमार - नशा )

-


12 JUN 2019 AT 9:16


गली के मोड़ पर वो जो मेंहदी का पेड़ है
आज से चौदह साल पहले
उसे इसी मेंहदी के पेड़ को लगाते देखा था ।

एक रोज
मेंहदी के सारे पत्ते नोचकर
उसकी हथेलियों पर सजा दिए गए

मेंहदी ठूंठ पड़ा है तब से
तब से मेरा मन भी .....

-


Fetching Neel Kamal Quotes