I am a failure, Even though I tried my best.
But you are a failure cause you never tried!-
तुम बेवफ़ा थी इसका इल्म नही था मुझे
किसी दिलजले से दिल टूटने के बाद जो मिला।-
I am not a person who push people around to change themselves.
I try, I try till a point where I understand that I need to change myself to make them less important in my life.-
बरबाद हुए क़ई ऐसी थी हुस्न की आरज़ू
लेकिन चाहत में तुम जैसा बेआबरु कोई ना हुआ॥-
तेरे प्यार की कैद में, ये जहाँ भूल गया।
आजाद हुआ तो, प्यार करना भूल गया।-
यूँ बेहिसाब की मैंने मोहब्बत उनसे,
पाई पाई का मोहताज हो गया।
लगादी सारी प्यार की पूँजी अपनी,
ये लखपति आज कंगाल हो गया।
बनाया था बड़े चाव से जो रंगमहल,
पल भर में धराशाही हो गया।
जो खाया है धोखा मैंने ग़ालिब,
ये कुबेर आज भिखारी हो गया।
सोचा था उनको अपना बनाने का जो,
वो सपना चकनाचूर हो गया।
और कैसे सुनाऊँ अपनी बदहाली,
ये पढ़ा लिखा आज जाहिल हो गया।
ये पढ़ा लिखा आज जाहिल हो गया।
-
इश्क़ की रंजिश में बहुत कुछ कहा, बहुत कुछ सुना,
दर्द उसका हुआ जो अल्फाज दबे रह गए।
-
औकात इतनी नही मेरी कि एक दुआ भी उधार ले सकूँ,
बस एक जान मेरी है,
इसे तू लेले मुझसे, शायद में तुझमें चैन से जी सकूँ।-
वो खुसबू तेरे हुस्न की,
न मिटी मेरे तन से
ख़ाक हो गयी मेरी देह,
महक तेरी आयी, राख से।
-
मुझे पता है।
वो रिश्तों के टूटने का दर्द,
वो दिल को दुखाने वाले शब्द,
वो सुनसान रात की बेचैनियां,
वो ना मिटने वाली दूरियां,
मुझे पता है।
वो अनसुने किस्से कहानियां,
वो भीड़ में चलती तन्हाईयाँ,
वो घुट घुट कर जीने का मर्ज,
वो किसी पुराने पाप का कर्ज,
मुझे पता है।
अब न कर पाउँगा किसी पे यकीं,
न अब मेरा कोई आसमाँ न कोई जमीं,
यूँही इस ज़िंदगी का सफर तय कर जाऊंगा,
फिर तनहा अकेले ये दुनिया छोड़ जाऊँगा,
मुझे पता है।-