अच्छा,मैं एक सच लिखूं😒
बहुत याद आती है तुम्हारी!!
हर पल सोचता हूं मैं तुमको,
कि शायद तुम बदल जाओ!
कभी सोचो,सिर्फ मेरे बारे में,
और सिर्फ तुम मुझे ही चाहो,
तुम्हारा पिघलना,नामुमकिन,
और असंभव सा लगता है😒-
NASAR
(©NASAR)
21.7k Followers · 108.9k Following
🕉️☪️UNIVERSAL SOUL🕎✝️
QUOTES & WRITINGS BASED ON
"FICTIONS AND IMAGINATIONS"
"मेरी कलम मेर... read more
QUOTES & WRITINGS BASED ON
"FICTIONS AND IMAGINATIONS"
"मेरी कलम मेर... read more
Joined 25 July 2017
9 NOV 2022 AT 0:42
9 FEB 2022 AT 10:13
सांसे लेना जीवन तो नही, पर जीता हूं,
इस उम्मीद में कि ,वो खुश होगा कहीं!
हर लम्हा जिसके इंतज़ार में गुजरता है,
शायद आज भी मुझे 'याद' करता होगा!— % &-
8 FEB 2022 AT 9:58
इक़रार का दिन है,इंतज़ार का दिन है,
सुना है कि,आज 'इज़हार' का दिन है।— % &-
1 FEB 2022 AT 23:51
टूट कर चाहा 'तुझे',हर पल तेरा इंतज़ार किया है
तू क्या जाने हमने,कितना तुझसे प्यार किया है।— % &-
1 FEB 2022 AT 23:38
वो मिला मुझसे ऐसे,जैसे कभी मिला ही नहीं,
मांगा था दीद-ए-गुल,जो कभी खिला ही नही!— % &-
21 JAN 2022 AT 0:01
कहना और सुनना तो बहुत कुछ था उससे,
पर जाते जाते उसने, कुछ कहा नहीं मुझसे!-
20 JAN 2022 AT 23:30
बस इतनी सी व्यथा मेरे प्रेम के प्रांगण में थी,
मैं जन्मजात OBC, वो जन्मजात ब्राम्हण थी।-
21 DEC 2020 AT 19:32
साथ रहकर ज़ख्मों की, मुकम्मल जगह ढूंढ़ता हैं,
जिसे बदनाम करना होता है,वो बस वजह ढूंढ़ता हैं।-