14 APR 2019 AT 9:19

रुतबा मेरे को तेरे सर को संविधान से मिला है!
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है!
औरो को जो मिला वो मुकदर से मिला है!
हमे तो मुकदर भी संविधान से मिला है!
ना "जिंदगी की खुशी ना मौत का गम"
जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम
संविधान के इस महान मानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को 128 जयंती की हार्दिक शुभकामनाये
🇪🇺जय भीम🇪🇺

- ⩎Ʀɨ