"उसका चेहरा"
उसका चेहरा जब-जब मैं देखता हूँ।
मानो सब कुछ भूल जाता हूँ।
क्या राज छुपा है उसमें,
मैं अब भी नहीं समझ पाता हूँ।
कुछ तो है छिपा,
जो उसे सबसे खास बनाती है।
उसका चेहरा जब भी सामने आता है,
लगता जैसे वो मुस्कुरा रही हो,
और मैं ब्लैंक स्पेस मेमोरी कार्ड हूँ।
जो हर एक मुस्कान को कैद करना चाहता हूँ ।
समेट लेना चाहता हूँ ।
होती होगी तुम्हें तकलीफ यदि, हे प्रेयसी!
करना क्षमा मुझे, अपना मान।
कोई तो मंत्र होगा, बता दे मुझे,
करता रहूँगा तुम्हारा, जीवन भर सम्मान।
करता रहूँगा तुम्हारा, जीवन भर सम्मान।
- Satyam Devu- ✍️Satyam Devu💞
30 MAR 2019 AT 9:53