30 APR 2020 AT 3:13

बितेगा ये दौर भी
बितेगा वो दौर भी
आगे बढ़े चलो
आगे बढ़े चलो.
संघर्ष के इस आँधी मे
एक नया दौर भी आयेगा
डटे रहना मैदान मे
चाहे कोई कितना शोर मचायेगा
शुतुरमुर्ग की भाँति रहना मैदान मे
देख तुम्हें तूफ़ान भी शर्माएगा
फिर कल एक नया सबेरा आएगा
फिर कल एक नया सबेरा आएगा

- ✍️Satyam Devu💞