14 AUG 2018 AT 11:29

ऐ हवा,
कास मैं मुँहफट होता,
शारी बातें बता पाता,
कुछ तुमसे कह पाता.

ऐ हवा,
काश मेरी आँखें, तुम्हारी तरह होती,
शायद मैं भी दूर-दूर तक देख पाता,
तुम्हें समझ पाता, पढ पाता.
जिस तरह तुमने मुझे पहचान लिया,
और एक ही शब्दों में कह गयी
"characterless"

_Satyam






- ✍️Satyam Devu💞