काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।
👹🙏👹-
*आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं !
*जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है !!-
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए
तो बहुत तकलीफ होती
है !!-
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं.
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं..
लोग कहते है. !
कि हम पत्थर दिल हैं
‼️ लेकिन ‼️
पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं !!-
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं।-
आज परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलते हो मेरे साथ..!
उसने भी हंसके कहा
और कौन है तेरे साथ..!!
❦𝓼4_𝓼𝓱𝓲𝓿𝓪𝓶_𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽-
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है!!
❦𝓼4_𝓼𝓱𝓲𝓿𝓪𝓶_𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽-
शीशे, यादें, सपने और रिश्ते,❗
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता..‼️
❦𝓼4_𝓼𝓱𝓲𝓿𝓪𝓶_𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽-
हम तो बेवजह ही करते रहे रौशनी की तलाश,
रात दिये के सहारे कट सकती थी...
‼️मालूम ना था‼️
-----------------
/////////////❦𝓼4_𝓼𝓱𝓲𝓿𝓪𝓶_𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽-