Mr Rahman   (A.Rahman)
109 Followers 0 Following

read more
Joined 30 December 2017


read more
Joined 30 December 2017
13 FEB AT 23:12

वो गलती आज भी हमारी बताती है,
खुद को वो बेचारी बताती है,
औरो के मांस खाने से भी नफरत थी जिसे,
वो पूरा इन्सान खाकर भी खुद को शाकाहारी बताती है।।

-


15 JUN 2024 AT 7:25

जब इंसान बहुत वक़्त से किसी के साथ रह रहा होता है तो दोनों का दिमाग़ी त'आल्लुक़ इस क़दर मज़बूत हो जाता है कि दोनों कभी-कभी एक ही वक़्त में एक ही बात कर देते हैं।

-


2 MAY 2024 AT 9:19

अगर कोई तुम्हारे बुरे वक़्त में तुम्हारी कमियां गिनाने लगे ,
तो समझ जाओ वो इंसान मतलबी है ।

-


8 MAR 2024 AT 7:26

किसी की फिक्र करो तो उससे जिक्र जरूर करना,
अनकहे अल्फाज, अक्सर अनसुने रह जाते हैं..

-


2 FEB 2024 AT 11:53

"दो चीज देखकर ही तो इंसान टूट जाता है" 😔
1~ Message seen but no reply ..🙇
2~ Message unseen but online ..💔

-


31 JAN 2024 AT 19:07

दिल से खूबसूरत बनिए,
शक्ल के लिए तो फिल्टर ही है।

-


30 JAN 2024 AT 21:00

इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प और शॉट्स इत्यादि फालतू के सोशल मीडिया से दूर हो जाना ही असली कदम है। जैसे-जैसे आप परिपक्व होंगे, ऐसे सोशल मीडिया आपको अच्छे लगने कम हो जाएंगे। वास्तविक जीवन जीना सीखिए। अपनो के साथ वक्त बिताइए। कब क्या हो जाये नहीं पता। पछतावे से अच्छा जागरूक रहे।

-


7 JAN 2024 AT 22:43

बारहवीं वाले प्यार में खाई कसमें सरकारी पुलिया से भी कमजोर होती हैं अगर पापा कसकर एक लात धर दें तो भी टूट जाती हैं!
"स्नातक वाला बाद में बताऊंगा" 🙈❤️

-


1 JAN 2024 AT 22:32

“अगर पहली औलाद बेटी पैदा हो तो
अगली औलाद की तर्बियत करने के लिए घर में दो माँये हो जाती है।”

-


31 DEC 2023 AT 2:19

उसने समझा था बिछड़ जाना आसान बहुत
उसको लगता था, फ़क़त हाथ छुड़ाना होगा।

-


Fetching Mr Rahman Quotes