It's not the power which is misused . It's always the people who misuse it.
-
उम्र गुज़र रही है
और वक़्त का मोल बढ़ता जा रहा है
अब क्या ही पाना है
दो कप चाय और कुछ पल साथ
ना स्कूटर ना साइकिल
अब तो ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ निभाना है।
-
What is deep rooted in us is our Sthayibhav that is our happiness
What we get from the actions of others is Sanchari bhav that is Anger
So, why to give the responsibility to others that is already deep rooted in us ?
And why to give the remote in the hands of others for the actions which are completely the temporary state of mind.-
एक स्त्री की परिभाषा
परंपराओ से घिरी
फिर भी हर कसौटी की सीढ़ी चढ़ कर
सारी ज़िन्दगी भर हर एक चुनौतियों को चुम कर
खड़ी उतरी सभी के उम्मीदों के काबिल एक स्त्री है।
चट्टानों से भी ऊँचे जिसके ख्वाब थे
वही चट्टानों सी मज़बूत हालातों के हाथों बनती है एक स्त्री।
सभी के उम्मीदों में खरे उतरते उतरते
अपने उम्मीदों का बलिदान देती एक स्त्री है।
हे स्त्री तू ममता कर्त्तव्य की मिसाल दी जाने वाली
इस पूरे विश्व ब्रह्माण्ड को अपने अंदर समा कर
रखने वाली एक दिन तेरे लिए अर्पित क्या हो
हर दिन की शुरआत और हर दिन का अंत बस तू ही है।
-
दुसरो को परखने में
कभी कभी लोग अपनी असलियत दिखा जाते है।
Monotonous Writer-
Equality in thoughts with equality in heart may our country reach and celebrate with it's glory every year in a new way this day . Happy 75th Republic day .
-
भीगी हुई पलकें
कुछ भीगे हुए पलकों की रवानी है।
कुछ ग़म के बदल है।
इन आँसुओ के पीछे भी कोई कहानी है।
गुमनाम है आज वो भी नज़्म
जो कल तक मशहूर था इस शहर में
कुछ बाहव में ख्यालों का कतरा है।
कुछ ज़हन में छुपा हुआ किसी की याद का बसेरा है।
अब ना किसी के जाने का ग़म ना किसी के आने की आरज़ू है।
बस भीगी हुई पलकों से भीगे हुए पन्नों को तोलता
ज़िन्दगी भी एक तराज़ू है।
-
It's the generation of young minds
Blood of enthusiasm is flowing in the veins of them
We call it an educated generation
But it's required to build a generation with a character and humanity at first-
When life itself teaches you a lot
Then every stage of it becomes the page of the new chapter-
I and my dreams always
fly beyond the limits
Doesn't matter what destiny is
But thoughts have reached
by crossing all rigidities-