नहीं पड़ोगे तो भी चलेगा पर लिखोगे तो अच्छा लगेगा I think there is somewhere place where write for express not to impress...otherwise everywhere people wasting there time to impress unknowns and never tried to what others actually expressed.. ये दुनियां एक के पीछे एक चलने वालो में से है as same i stop using whatsapp n fb to see who actually remembered me and you know what result like शून्य nobody ask for how r u so just smile and ignored... खूब लिखो अच्छा लिखते हो and seriously i always in waiting to read you're stuff which is basically connecting ♥️ of purity and simplicity which is like disappeared nowdays.. So keep writing 👍
Thanks "YOURQUOTE"...-
UntoldStory
I'm not a Bird ; and no net ensnares Me:
I'm a free H... read more
The Ultimate Pictures Never Captured Which is Always Stay in Your "HEART" ♥️
-
जो रिश्ता हमें रुला दे
उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं
और जो रिश्ता हमें रोते हुए छोड़ दे
उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं!-
राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का अपने बेटे के शिक्षक के नाम लिखा गया पत्र-
-
हाँ थोड़ा थक गया हूँ तो दूर निकलना छोड़ दिया है पर ऐसा नहीं है कि मैंने चलना छोड़ दिया है,,
.
फासले अक्सर रिश्तो में दूरी बढ़ा देते हैं अब पर ये नहीं कि मैंने दोस्तों से मिलना छोड़ दिया है,,
.
हाँ जरा अकेला हूँ इस दुनिया की भीड़ में मैं पर ऐसा नहीं है कि मैंने रिश्ता या दोस्ताना छोड़ दिया है,,
.
याद तुम्हें करता हूँ दोस्तों और परवाह भी करता हूँ बस कितनी करता हूँ ये अब बताना छोड़ दिया है।-
एक बात बताओ यारों जो हज़ारो सालो से
लिखी जा रही है प्रेम पर कविताएं-शायरिया
लाखो शायरों और प्रेम में डूबे कवियों द्वारा,
तो इतना बताते जाओ
जो माँ बाप ताउम्र करते है बच्चो के लिए
उसे क्या कहते है?
-
सही समय पर सही व्यक्ति का साथ हो तो मायने अलग होते है,
समय पश्चात साथ होने का घंटा फर्क नहीं पड़ता कि आप हो कि नहीं!!-
कुदरती मौत मरता हुँ तो मरने दो मुझे ऐ ग़ालिब,
यूँ मिलावट के जहर से मुझे रोज रोज मत मारो!
(Also read caption)-
मरणोपरान्त जीने की है यदि चाह तुझे,
तो सुन, बतलाता हूँ मैं सीधी राह तुझे,
लिख ऐसी कोई चीज़ कि दुनिया डोल उठे,
या कर कुछ ऐसा काम, ज़माना बोल उठे।
- रामधारी सिंह दिनकर-