Mohit Yenugwar   (Mohit Yenugwar)
130 Followers · 7 Following

read more
Joined 16 February 2017


read more
Joined 16 February 2017
13 HOURS AGO

शामें आज भी ज्यों की त्यों सताती है “मोहित"
रात की मोमबत्ती उसकी याद को ख़ालिस कर देती है...

-


23 APR AT 1:57

मैं क्या हूँ?
तुम क्या हो?
हमारे लिए कोई शब्द बने ही नहीं।
हम बस है
और हमेशा रहेंगे।

-


23 APR AT 0:42

“आज मैने अपने घर से अपना नाम मिटा दिया है,
आज मैंने अपने होने का एक निशान मिटा दिया है..."

-


22 APR AT 23:47

उसके घर से मेरे घर तक बस एक गाने भर की दूरी है, पर उसका मन मेरे मन से कई प्रकाश वर्ष की दूरी पार कर चुका है। फिर भी मैं निर्लज्ज सा आसमान तकता पाया जाता हूँ।

-


20 APR AT 0:34

क्या चल रहा हैं दुनिया जहाँ में,
मैने इन सब से मुकर जाना है।
मुझे उसके शहर जाना है,
मुझे अपने घर जाना है।

-


19 APR AT 23:54

“तुम जा चुकी हो"

तुम हर वो चीज कर रही हो
जिसे करने से मैने तुम्हे रोके रखा था।
जैसे कि अपने बालों को लाल करना।
किसी वजह से मलाल करना।
मीठी बातों को संसार करना।
अपने आधे सच का बुरा हाल करना।
मेरे अच्छे सपनों का इंतिक़ाल करना।
कहीं भीड़ में खुद को अलग कर मेरा हाल बेहाल करना।
और सबसे जरूरी, मेरे दिल के टुकड़े चार करना।
तब भी मैं आज भी वही खड़ा हूँ जहां गले लगाते हुए तुमने हम दोनों की धड़कनों को एक किया था।

-


18 APR AT 23:36

“मैं कौन हूँ?"

-


18 APR AT 20:25

“मैं कौन हूँ?"

(शीर्षक में पढ़े।)

-


16 APR AT 23:43

उतना अच्छा बनने की जद्दोजहद में हूँ की तराश तराश कर मोती जोड़ रहा हूँ। हर दिन लगता है पहले से बेहतर हो रहा हूँ। हर दिन माला में एक एक मोती जुड़ जा रहा है। पर फिर भी डर है उन अपेक्षाओं का जो मेरे बेहतर होने पर मन को घेरने की तैयारी में है।

-


6 APR AT 20:23

मेरे सारे खोंखले सपनो का भार मैं उठा चुका हूँ
अब जो भारी बचे सपने है उनकी नैय्या पार लगानी है

-


Fetching Mohit Yenugwar Quotes