When everything is going wrong,
Just Be at my right.-
दरवाजे के दोनों तरफ कुंडी होती है,
किसी एक तरफ से भी कुंडी लग जाए,
तो दरवाजा बंद। ऐसे ही होते हैं रिश्ते भी।-
कोई नाराजगी हो हमसे, तो कह देना,
वक़्त का कुछ नहीं पता, शायद मौका ना दे बाद में।-
मुक़्क़मल हो तुम,
और कोई पूछता है हमसे कि क्या चाहिए हमें ,
तो बस इतना ही कह पाते हैं,
मुक़म्मल जहाँ सारा।-
उसको शायरी बहुत पसंद है मेरे हाथ की,
बस नीचे लिखा मेरा नाम पसंद नही।-
मुझसे मोहब्बत कर पाओगी क्या ?
कभी गलती मुझसे हुई, रूठ जाओगी क्या ?
अगर मैं रूठ गया, मुझे मनाओगी क्या ?
खुद से जुडी़ हर एक बात, बताओगी क्या ?
दिन कैसा रहा तुम्हारा, शाम को सुनाओगी क्या ?
मेरे लिए कुछ करके, जताओगी क्या ?
मेरे मकान को हमारा घर बनाओगी क्या ?
जिंदगी भर मेरा साथ निभाओगी क्या ?-
खुद को अच्छा भी कहा,
अपनी बुराई भी बताई मैंने।
खुद को अच्छा भी कहा,
अपनी बुराई भी बताई मैंने।
बात सिर्फ बात की थी,
पर पूरी कहानी सुनाई मैंने।-