Mohammad Atif  
571 Followers · 208 Following

read more
Joined 24 July 2018


read more
Joined 24 July 2018
19 MAR AT 6:03

जहाँ गुफ़्तगू की गुंजाइश हो
वहाँ हथियार अच्छा नहीं लगता
जिन से दिल मिलें हों
उन के साथ कारोबार अच्छा नहीं लगता
यूँ तो कोहिनूर भी सस्ता है
उन की महंगी मुस्कुराहट के आगे
जेबें ख़ाली हो तो
बाज़ार अच्छा नहीं लगता

-


4 MAR AT 19:59

उसके तीर ओ नश्तर
और मैं बिना ज़िरह बख़्तर
जैसे वह नेहा कक्कड़
और मैं जावेद अख़्तर

-


4 MAR AT 7:31

बड़ी शिद्दत से वह जलाता है मुझे
उस पर सितम यह
कि मैं जितना जलता हूं
वह और जलाता है मुझे
और जलाता है तो क्या ग़लत करता है
मैं जलता हूं तभी तो वह जलाता है मुझे
अब तो यह आलम है कि मज़ा आता है
वह जब-जब जलाता है मुझे

-


2 MAR AT 14:05

Her lips 👄

-


1 MAR AT 11:58

कुछ लेना है कुछ देना है

-


1 MAR AT 11:23

उसने अपने तमाम जिस्म पर
वैक्सिंग करा ली
और कुछ ख़ास जगहों पर
बालों को खुद ही छाँट लिया
उसका चमकता जिस्म देख कर
मुझसे रहा न गया
जहां तक मुमकिन हो सका,
उसे दिन रात
चूमा
चाटा
और काट लिया

-


28 FEB AT 20:49

मज़हबी नफ़रत की काली आंधी
इस क़दर मेरे ख़ून की प्यासी हुई
जिन से जुड़े थे तार
उन्हीं के हाथों फाँसी हुई

नदामत हुई तो आए माफ़ी को
क़ातिल दोस्त क़ब्र पे मेरी
बोले! कुछ तो हम ख़ुद अंधे हुए
कुछ हम पर चाल सियासी हुई

-


25 FEB AT 23:11

ना में बुत परस्त, ना ख़ुद परस्त, ना मौक़ा परस्त
परस्तिश की एक भी दुनियावी अलामत से
मैं भटकता नहीं
यूं ही दुनिया की नज़रों में
मैं कंकड़ की तरह
खटकता नहीं

-


24 FEB AT 10:44

दास्तान ए मोहब्बत का
बस इतना सा सफ़रनामा है
I Love You से शुरू हो कर
Break Up तक चले जाना है


-


21 FEB AT 21:04

ओढ़ के मेरी मोहब्बत की गरम चादर
चूम लो मुझे जहाँ जी चाहे जोश में आ कर
मुद्दतों बाद मिले हैं, क्यों न हो आज जश्न की रात
खामोश कर दो अधूरे अरमानों का सागर।

-


Fetching Mohammad Atif Quotes