Maya Bhariya   (Maya ❤️)
576 Followers · 732 Following

From- Chhattisgarh
DOB-15 may
Joined 10 January 2017


From- Chhattisgarh
DOB-15 may
Joined 10 January 2017
15 JAN 2022 AT 17:09

मुझे खोने के ख्याल से ही काँप जाता है,
पागल है वो या पागलों सा मुझे चाहता है।।

-


21 SEP 2021 AT 22:20

हर पल मैं पुछू खुद से, जिंदगी कहाँ हैं तू
ढूंढ रही मैं तुझे खुद में, जिंदगी कहाँ हैं तू
साँसे करे महसूस तुझे, जिंदगी कहाँ हैं तू
आँखों में सपने हैं, दिल में है उम्मीद भरी
जिंदगी कहाँ हैं तू......

-


18 MAR 2021 AT 0:48

सो गया वो शख्स मुझे रुला कर
जो कहता था तेरे बिना मुझे नींद नहीं आती

-


5 FEB 2021 AT 23:59

तू मुझे मिले ना मिले
कोई बात नहीं
मैं आज खुद के साथ हूँ
इतना काफी है

-


5 FEB 2021 AT 20:39


वक़्त- अपनों की पहचान कराये

-


5 FEB 2021 AT 18:22

आज कल मुझसे बातें छुपाई जा रही है
मेरे बिन जीने की आदत लगाई जा रही है

-


5 FEB 2021 AT 16:38


कमी तो कुछ नहीं फिर भी
चेहरे पे उदासी है
चोट नहीं दिल पे
फिर भी इन आँखों में पानी है

-


5 FEB 2021 AT 0:28


बस तुझे देख लेते है तो हर गम भूल जाते है
इन आँखों में सतरंगी सपने सज जाते है
सारी उदासियाँ हर सितम गुम हो जाते है
जब तुम्हें देख लेते है हर दर्द भूल जाते है

-


18 DEC 2020 AT 17:55

जिसे हम अपना सब कुछ समझते है।
वहीं इंसान हमें कुछ नहीं समझता ।।

-


7 DEC 2020 AT 1:20

मेरी रूह में बसा है तू
क्यू बसा है मेरी रूह में
मैं बस इक यही सवाल
पूछा करता हर शख्स से

-


Fetching Maya Bhariya Quotes