हैरान था मेरा दर्द उस वक्त,
जब उस एक शख्स को छोड़ कर, बाकि सभी ने उसका हाल पूछ लिया..
-
Manpreet Kaur
(Mann_Ki_Preet)
14 Followers · 10 Following
Joined 23 October 2022
1 JUL AT 23:43
8 MAR AT 13:09
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
बेटी चाहे तुम्हारे घर की हो या किसी और के,
उसकी, उसके विचारों की और उसकी भावनाओं की,
कितनी इज़्ज़त करते हो, पहले ये बताओ...
फिर भी, Happy Women's Day 💐-
4 MAR AT 23:32
Unfortunately, I am blessed with a good sense
of sensing everything around me.
Therefore, even your every smallest move impacts me.
I can feel the vibe that you are sending,
by saying nothing.-
3 MAR AT 2:44
तुम्हारे होने या ना होने की बात तो छोड़ो,
मुझे तो तुम्हारे भेजे गए message में emoji के होने
और ना होने से भी फर्क पड़ता है..-
24 NOV 2024 AT 15:37
एक बार सब्र आ जाये, तो फिर चाहे मनपसंद चीज हो
या मनपसंद इंसान, मन से उतर जाता है...-
24 NOV 2024 AT 15:29
पूरे जहां में बंट गया वक्त उनका,
हमारे हिस्से तो बस बहाने आये...-