जरुरत पड़ने पर हाथ छुड़ाया हैं उसने!
-
https://www.facebook.com/groups/449608565593801/
My facebook
https://www.faceboo... read more
कोई देख ना ले ....
मुझे ही मुझसे आंख मिलाते हुए!
कितनी नजरों का पहरा है मुझपर....
कोई देख ना ले....
मुझे खुद को ही उनसे छुपाते हुए!
ठिकाना नहीं उन आंसुओं का कोई...
कोई देख ना ले....
आंसुओं को मेरी तन्हाई में बहते हुए!
झूठ के गलियारों में अकेली खड़ी हूं....
कोई देख ना ले....
मुझे मनजोत सच की भट्टी में जलते हुए!-
उस नींद में तो मनजोत सबको सोना है....
जब खुदा ही नहीं तो फिर किस बात का रोना है !
बददुआ ही है कि हम अभी भी जिंदा है...
दुआ से मौत मिल जाए तो फिर किस को खोना है!
© Manjot kaur Akku ✍️
#basjeenasirfkhudhkeliye-
पन्नों में बंद जज्बात, मनजोत खुद में ही उलझते रहे...
हम क्या समेटते, हम खुद ही खुद में उलझते गए।
© Manjot kaur Akku ✍️
#basjeenasirfkhudhkeliye-
बात अनुभव की है ना कि उम्र की....
कहानी लिखी है जज्बातों के हश्र की!
बात अनुभव की है ना कि रिश्ते की...
कहानी लिखी है बस ज़मीर सस्ते की!
बात अनुभव की है ना कि रुतबे की....
कहानी लिखी है जहां गिरते जज्बे की!
बात अनुभव की है ना कि खून की...
कहानी लिखी है मनजोत लूटते सकूं की!
© Manjot kaur Akku ✍️
#basjeenasirfkhudhkeliye-
ताउम्र हम तुझसे ही बहस करते रहेंगे
आखिर में हमें खामोशियों में सोना है।
© Manjot kaur Akku✍️
#basjeenasirfkhudhkeliye-
जिद है मुझे अपनी ही हर जिद में जीने की...
मनजोत राब्ता तहजीब से है तसव्वुर से नहीं।
© Manjot kaur Akku ✍️
#basjeenasirfkhudhkeliye-
तो हर चीज़ के जहां में अर्थ बदल जाते हैं...
कदम रखो अकेले...
काफिला बनते ही इनके रंग बदल जाते हैं ।-
हम खुद को इस जहां की रानी मानते हैं।
दिन के आगोश में ...
जज़्बात हमारे बिखर जाएंगे हम जानते हैं।-
बस हम तन्हाई में बसर करते हैं!
मेरे हर लफ्ज़ में...
मनजोत हम खुद सफ़र करते हैं!-