जब हमारे पास देने के लिये कुछ नहीं होगा,
उस वक़्त भी हम एक - दूसरे का साथ देंगें।-
खुली हवा में रहने... read more
प्रेम करना कोई चाहता ही नहीं,
घाव भरना कोई चाहता ही नहीं।
लोग चाहते हैं कि सब चाहें उन्हें,
किसी को चाहना कोई चाहता नहीं।-
किये हुए कर्म ही लौटकर आते हैं,
संवेदना और मर्म लौटकर आते हैं।
अच्छा - बुरा जैसा कुछ नहीं होता,
कुकर्म या धर्म ही लौटकर आते हैं।-
कर्तव्य पथ पर रहते हुए, जीवन से विरक्त हो गये हैं!
हम अपनी भावनाओं को पी गये हैं, सख़्त हो गये हैं!-
An
overthinking mind
With a sensitive heart
Makes
it's own stories
And keeps itself hurt-
It's not only
the morning tea
I miss without you
but also the cup of love
you always make for me.-
मेरी आँखों को और,
मज़बूर किये जाता है।
ये ज़हाज़ तो तुम्हें,
मुझसे दूर लिये जाता है।
धरती कोशिश करती है,
कि तुम्हें रोक कर रखे।
पर ये समन्दर तो तुम्हें,
अपनी ओर लिए जाता है।-
विधि विधान-याचनायें,
तुम से हैं सब प्रार्थनायें।
कब बनोगे भाग्य मेरे,
क्या नहीं मैं योग्य तेरे।
कौन सा धागा मैं बाँधूं,
मन्नतों में तुमको माँगूं।
कौन सा अब करूँ जतन,
कि पूरी हो सब कामनायें।-