Manisha Singh   (Man Ki Aawaz)
1.1k Followers · 122 Following

read more
Joined 27 November 2019


read more
Joined 27 November 2019
30 APR AT 20:43

जब हमारे पास देने के लिये कुछ नहीं होगा,
उस वक़्त भी हम एक - दूसरे का साथ देंगें।

-


26 APR AT 13:12

Past
can't be altered
But
present can be
mended to
Shape your future

-


21 APR AT 17:39

प्रेम करना कोई चाहता ही नहीं,
घाव भरना कोई चाहता ही नहीं।
लोग चाहते हैं कि सब चाहें उन्हें,
किसी को चाहना कोई चाहता नहीं।

-


17 APR AT 23:23

किये हुए कर्म ही लौटकर आते हैं,
संवेदना और मर्म लौटकर आते हैं।
अच्छा - बुरा जैसा कुछ नहीं होता,
कुकर्म या धर्म ही लौटकर आते हैं।

-


15 APR AT 23:50

कर्तव्य पथ पर रहते हुए, जीवन से विरक्त हो गये हैं!
हम अपनी भावनाओं को पी गये हैं, सख़्त हो गये हैं!

-


9 APR AT 23:41

An
overthinking mind
With a sensitive heart
Makes
it's own stories
And keeps itself hurt

-


3 MAR AT 10:28

It's not only
the morning tea
I miss without you
but also the cup of love
you always make for me.

-


27 FEB AT 15:11

मेरी आँखों को और,
मज़बूर किये जाता है।

ये ज़हाज़ तो तुम्हें,
मुझसे दूर लिये जाता है।

धरती कोशिश करती है,
कि तुम्हें रोक कर रखे।

पर ये समन्दर तो तुम्हें,
अपनी ओर लिए जाता है।

-


18 FEB AT 17:13

विधि विधान-याचनायें,
तुम से हैं सब प्रार्थनायें।

कब बनोगे भाग्य मेरे,
क्या नहीं मैं योग्य तेरे।

कौन सा धागा मैं बाँधूं,
मन्नतों में तुमको माँगूं।

कौन सा अब करूँ जतन,
कि पूरी हो सब कामनायें।

-


4 FEB AT 22:16


जहां से भी देखो अनछुआ ही लगता है,
ज़मीं के बिना आकाश धुआं ही लगता है।

-


Fetching Manisha Singh Quotes