द्रौपदी इतनी अच्छी थी इसलिए
भगवान श्री कृष्ण जैसे भाई मिले उनको-
Har quote pe type nhi kar sakti
Isliye ek. Bar. Likhte hu ... read more
बुरे कर्म न करना हमारे हाथ में है ।
लेकिन नसीब हमारे हाथ में नहीं।
क्या नसीब लेकर आई थी द्रौपदी।
जो अच्छे 5 महान इंसानों के साथ उनकी शादी हुई ।
जो भी हुआ पांचो ने गलती , हुई ।
झगड़े हुए।
लेकिन वनवास में थे तब भी पांचो ने द्रौपदी का बहुत ख्याल रखा। प्यार किया।
नसीब होता है ऐसे अच्छे पांच पति मिलना।-
बुरे कर्म न करना हमारे हाथ में है ।
लेकिन नसीब हमारे हाथ में नहीं।
क्या नसीब लेकर आई थी द्रौपदी।
जो अच्छे 5 महान इंसानों के साथ उनकी शादी हुई ।
जो भी हुआ पांचो ने गलती , हुई ।
झगड़े हुए।
लेकिन वनवास में थे तब भी पांचो ने द्रौपदी का बहुत ख्याल रखा। प्यार किया।
नसीब होता है ऐसे अच्छे पांच पति मिलना।-
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो।
अरेंज मैरिज के बाद भी झगड़ा पैसे के लिए ही होते हैं ना।
बताओ।
और बातों के लिए झगड़ा हो तो ठीक है।
लेकिन पैसे के झगड़े से ही डाइवोर्स लिया ।
और भागे।
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो-
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो।
तो बताओ ।
पति की गरीबी आई तो उसे छोड़कर क्यों भागी थी ।
भगवान श्रीराम और माता सीता के जैसे
वनवास में क्यों नहीं रहना औरतों को।-
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो।
तो बताओ कितने पैसे देखकर शादी की थी ।
गरीब लड़के से शादी क्यों नहीं की थी।-
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो ।🙋♀️
शादी करते वक्त कितने लोगों ने सत्य बोला था।
क्या-क्या छुपाया था 😄
बताओ शादी के बाद हस्बैंड और वाइफ क्या-क्या छुपा रहे हैं।
सत्य बोलो स्पष्ट बोलो। 🧐
एक दूसरे को कितना परेशान करते हैं। 🤣
हस्बैंड वाइफ बताते हैं क्या शादी में करते पॉलिटिक्स।
सत्य बोलो। 😆-
न्यूज़ आती है तब पता चलता है जहर से लोग मारे हैं
लेकिन यहां फ्रस्ट्रेशन से कितने लोग मर रहे हैं।
परिवार वाले परफेक्ट ageकी शादी कर देते हैं ।
और यहां बीवी हस्बैंड को टॉर्चर करती है।
हस्बैंड बीवी को टॉर्चर करता है।
सहै जा रहे हैं इसलिए पैसे के लिए ।
पैसेके लिए इंसान पागल हो रहा है।
फिर इन हसबैंड वाइफ को एक बंगला चाहिए होता है।
कार चाहिए होती है।
इसलिए ऐसा जहरीला काम करते हैं ।
लोगों को जहर देते हैं।
शादी नहीं है लोगों की जान लेने की साजिश है।-
हे भगवान इन पढ़े लिखे लोगों को अकल दो।
दवाई के रूप में लोगों को जहर पिला रहे हैं ।
ऐसे जहर के पैसे बचाकर बंगला बना रहे हैं ।
मासूम लोगों को मार रहे हैं ।
सजा दो इन लोगों को।
-