Happy Rose Day
-
आज भी जख्म पुराने हैं|
कितना ही कोशिश कर लो छुपाने का,
ये हर दम कुरेदे जाते हैं|
और हर बार जख्म ताजे कर जाते हैं|
कैसे ठीक करू इस जख्म को,
ये अपने निसान छोड़ जाते हैं|
हर पल, ये मुझे सता जाते हैं|
-
You the only person in my life.
Who knows me well.
Every situations you always with me.
I feel so proud that I have you.
You make my life precious.
Thanks for All your support
-
दिलों को तोड़ जाते हैं।
दिखाते हैं, यू जैसे कुछ जानते ही नहीं।
ना जाने कैसे लोग खुदगर्ज़ हो जाते हैं।
जो हर वक़्त नाम लेते ना थकते थे,
आज वो नाम लेने से कतराते है,
ना जाने लोग कैसे इतने बदल जाते हैं।
-
The needle of the clock runs by principle,
That's why everyone believes it.
You follow the principles,
People will believe you too.-
Crying alone is really better than laughing with
the People who pretend to like you.
LIFE IS TO EXPRESS YOURSELF,
NOT TO IMPRESS OTHERS-
जब जब मां की शरण में जायेंगे।
दुख भूल शांति पायेंगे।
मां अम्बे की कृपा हमेशा,
आप सब पर हमेशा बनी रहे।
नवरात्र की
हार्दिक शुभकामनाएं।
🌺💐🌺-