वादों का क्या मोल बताऊ साहेब,
शहर में इतने तारें नही दिखते;
जितने तो वादे टूट जाते है।-
अल्फाज़ कम पड़ते है
अपना गम कैसे बयां करूं;
कोई शायर नही रहता तेरे मोहल्ले में,
के कुछ लफ्ज़ उधार ले सकूं;
तरसती है अंखियां तेरे दीदार को,
बता तो सही-किस मोड़ पे तेरा इंतजार करूं...-
जिंदगी में जिसे चाहो वो मिलता नहीं है,
इसलिए अब चाहना ही छोड़ दिया।-
काश इतनी ताकत होती मुझमें खुद को मिटाने की,
फिर किसिकी औकाद ना होती मुझको सताने की।-
If Crying In The Dark Without Anyone Noticing Is A Sign Of Maturity, Then Yes, I Am Mature.
-
कितना प्यार करते हैं बताना छोड़ दिया,
आज भी याद करते हैं बस जताना छोड़ दिया।— % &-
Insaan Ko Itna Accha Bhi Nahi Hona Chahiye,
Ki Log Apko Ye Kehke Chale Jaye Ki "You Deserve Better!"
Har Har Mahadev
😃
🙏-
इश्क में अंदर से खत्म होगया हूं!
आंखो को तो बहुत से पसंद आते है तेरे बाद भी,
मगर दिल को कोई रास नहीं आता आज भी...-
कुछ चीज़ें कभी भुलाई नही जाती,
लेकिन भूलने का ढोंग करना पड़ता है।-
जिनके लिए हमने कभी चाहतों को भी कुर्बान किया था,
आज हमें पीछे छोड़ के वो खुद बहुत आगे निकल गए।-