भाग्यश्री भाग्यश्री   (भाग्यश्री)
8.6k Followers · 36.5k Following

read more
Joined 17 August 2017


read more
Joined 17 August 2017

Showing love and
Kindness always
Trust God's plan

-



God loved us
That much
Love each other

-



गलत को गलत कहे वक्त वक्त पर ।
अपनी बहन की बीवी की बाजू मत लो ।
सच का साथ दो।

-



यंग
खूबसूरत

-



लोग कहते

-



इस औरत को करम का थप्पड़।
अपने भाई को पति बताती है।

-



इस औरत के कर्म का थप्पड़ ।
अपने पति को भाई केहती है।

-



लोग औरतों के फोटो चुरा के गंदे वीडियो बना रहे हैं।
वो।। चोर

जो लोग खुद अपना शरीर दिखा रहे हैं वह तो सच्चे लोग।


लेकिन जो लोग औरतों की फोटो चुराकर गंदे वीडियो बनाकर गंदगी फैला रहे हैं उनको देखो।
बहुत सज्जन बनते हैं सब।

-



, अपने घर के माता-पिता को बुढ़ा बुढि कहकर पुकारो।
तो कैसे लात मिलेगी।
सोशल मीडिया पर आकर बहुत जुबान चलती है लड़कों की ।
बुढ़ा बुढि । आंटी बूढ़े अंकल। यहां क्यों आए बोलते हो अप में इनके बाप का राज है।
यही सिखाए उनके माता-पिता ने इनको इन लोगों को ।


जरा रोस्टिंग करो तो ऐसी औरत और मर्दों की।
जिनको बोलने की भी तमीज नहीं
सिर्फ कपड़े पहनने की तमीज है
औरत भी और मर्द भी ।
गालियां देने की अक्ल है इन लोगों को।

-


Fetching भाग्यश्री भाग्यश्री Quotes