Lopamudra Pal   (LopaTheWriter✍️)
1.1k Followers · 171 Following

read more
Joined 20 June 2021


read more
Joined 20 June 2021
7 JUL AT 9:53

जाने ना किसको यह बतानी है,
अपने धुन में चलती रहती यह,
हर एक किस्से में किरदार सयानी है।

-


24 JUN AT 15:58

तू है अनोखा,
तू आफ़ताब है

-


24 JUN AT 15:57

जब सहारा मिला तुम्हारा, ख़ुद से ही हम हारे हैं,
सारे जहांँ की खुशियाँ, अपने जीवन में पधारे हैं।

-


20 JUN AT 0:42

अधिकार जताना अब सज़ा से गहरा रूप है,
ख़ुद जियो और जीने दो, यही सत्य स्वरूप है।

-


20 JUN AT 0:40

अब जताना छोड़ दो, ना दिखाओ अधिकार,
प्रेम बस मन में निहित, यही है सही उपचार।

-


20 JUN AT 0:36

प्रेम एक भाषा है,
सबकी अभिलाषा है।

प्रेम से ज्योत है,
भावनाओं का स्रोत है।

प्रेम अनुराग है,
मन का विभाग है।

प्रेम एक भावना है,
सत्य और साधना है।

जो प्रेम समझें हैं,
ख़ुद से ही जूझे हैं।

-


15 JUN AT 22:56

मेहबूबा जैसी प्यार करती है।

जताती कुछ भी नहीं कभी,
सन्नाटों में इकरार करती है।।

आँखों से बहती नदी है जब,
तकिए पर ख़ुद को संवारती है।

गुमनाम जिंदगी जीती है वो,
बिताए हर लम्हे को नापती है।

मोहब्बत का दुसरा नाम है,
जिसको वो दुलार कहती है।

-


15 JUN AT 22:39

एक बार सारे तार जुड़ जाएं तो,
लगे मानो संगम करे मनमीत है

-


15 JUN AT 22:14

Darker the way, brighter the destination,
Deeper the wound, lighter the imagination.

The more you go into the worthless world,
You will be trapped into wordless explanation.

-


15 JUN AT 22:10

क्या तुम और मैं एक हो सकतें हैं???
-------------------------------------------

एक सवाल मन को झंझोड़ रही है,
उत्थल पुत्थल हो रही भावनाओं संग डुबकी मार रहें है,
क्या तुम और मैं एक हो सकतें हैं .....

( पूरी रचना अनुशीर्षक में)

-


Fetching Lopamudra Pal Quotes