किसी गजरे की खुसबू को
महकता छोड़ कर आया हु
मेरी नन्ही सी चिड़िया को.
चहकता छोड़ कर आया हु
मुझे अपनी छाती से लगा
लेना ऐ भारत माँ
मे अपनी माँ की बाहो को
तरसता छोड़ कर आया हु-
ज़िन्दगी मे सच्चे लोगो की तलाश
करना छोड़ दिया हमने😑💔
लोग तो सिर्फ बक्त बिताने और
दिल जलाने के लिए ही मिलते है.
-
"दिल बहुत उदास है "
<<<<<®>>>>>>
मिलता तो बहुत कुछ है
इस जिंदगी मे
वस हम गिनती उसी की करते
है जो हासिल नहीं हो सका-
दुनिया तो सिर्फ उन्ही का
हाल पूछती है जो खुश है
जो तकलीफ मे हो उनके तो
मोबाइल नम्बर भी खो जाते है-
यह भी एक दुआ है खुदा से
किसी का दिल . ना दुखे मेरी बजह से
ऐ खुदा कर दो कुछ ऐसी इनायत मुझ पर
की खुशियाँ ही मिले सबको मेरी बजह से-
भगवान से कुछ मांगना है तो
अपनी माँ के सपने पुरे होने
की दुआ मागना ..
तुम खुदव खुद आसमान की
उचाइ छू लोगे-
कीमत पानी की नहीं
प्यास की होती है
कदर मौत की नहीं
सांस की होती है
प्यार बहुत लोग करते है
पर कदर प्यार की नहीं
बिस्बास की होती है-
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने
बाला ही सच्चा मित्र होता है
मीठी बात करने बाले तो
चापलूसी भी होते है
इतिहास गवाह है नमक मे
कभी कीड़े नहीं पड़े
मिठाई मे अक्सर कीड़े पड़ते
देखा है-
बारात मे दूल्हा पीछे और दुनिया
आगे चलती है
मयियत मे जनाजा आगे और दुनिया
पीछे चलती है
यानी....
दुनिया खुशी मे आगे और
दुःख मे पीछे हो जाती है
-
क्या खूब कहा है किसी ने
बक्त निकाल कर बात कर
लिया करो अपनों से
कल अपने ही नहीं रहे तो
बक्त क्या करेगा-