राज है तू मेरा और मेरा ही रहेगा
धड़कनों में तू मेरे धड़कता ही रहेगा
कह न सकूं तुझे मगर आंखो से बरसता रहेगा
हां नही चल सके साथ
ये अलग बात है
पर दिल में तू ही था और तू ही रहेगा
-
सभ्यता का एक शब्द नही है, उस लखनवी लड़की में।
भोले भाले ड्राइवर को, पीटी है इस धरती में
शुक्र करो वो शांत सरोवर सा, उसका यह व्यवहार है
लगा देता दो कान के नीचे, उसका भी अधिकार है-
अधूरी कहानियों की, एक हकीकत बात जरुर होती है।
उनके किरदार, कभी मुकम्मल नही होते। ।-
"न पाने की खुशी है कुछ, न खोने का कुछ गम है।
ये दौलत और शौहरत तो, सिर्फ कुछ जख्मों का मरहम है।
अजब सी कशमकश है, रोज जीने, मरने में।
मुक्कमल जिंदगी तो है, मगर खुशी बहुत कम है"-
जिंदगी हमारे आसपास ही है,
लेकिन हम इसे वहीं पर ढूंढते हैं,
जहां पर हमारा जिंदा रहना
मुमकिन ही नहीं है।-
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻-
ग़लती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है‼
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है
जिसे मीठा पसंद है-
मेरी मोहब्बत ख्वाहिशों में लिपटी रही,
और तुम हो कि, गुनाहों से मुझको
देखती रही।-
बड़ी मुश्किल से मिला हूं खुद से
किसी पर अब भरोसा नहीं करता
चैन से सो जाता हूं समय पे
किसी के लिए वक्त पिरोया नहीं करता
-
इक परिंदा, बहुत दिन से परेशान सा, है।
दिल में हसरत है, मगर बेजुबान सा है।
कई दफा कोशिश किया हूं जीने कि,
मगर अब भी ये दिल ,बेजान सा है।
-