18 OCT 2018 AT 13:55

शेर हूं , अभी दो कदम पीछे हटा हूं
कमजो़र हूं, क्यूंकि भूखा बड़ा हूं ।

पर शिकार करूंगा,
तब दहाड़ भी वही होगी,
छलांग भी वही होगी,
इस जंगल में मेरे खौफ की,
गूंज भी वही होगी ।।

- Lakshya